वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस की गिनती दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में होती है. इस दिग्गज गेंदबाज ने महान बल्लेबाजों के विकेट उखाड़े हैं. टेस्ट में उनके नाम 405 तो वनडे में 225 विकेट हैं. अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि वह बुमराह के फैन हैं.
आजतक के सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर विक्रांत गुप्ता से बातचीत में एम्ब्रोस ने कहा, 'भारत के पास कई अच्छे तेज गेंदबाज हैं. मैं जसप्रीत बुमराह का फैन हूं. वह असरदार हैं और आगे भी मैं उन्हें अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं.'
क्या बुमराह टेस्ट में 400 विकेट ले पाएंगे. इस सवाल पर एम्ब्रोस ने कहा कि वहां तक पहुंचने के लिए उनका फिट रहना महत्वपूर्ण है. वह गेंद को सीम और स्विंग कराते हैं. वह अच्छी यॉर्कर भी डालते हैं. बुमराह जितने लंबे समय तक क्रिकेट खेलेंगे, मुझे पूरा यकीन है कि वह 400 विकेट हासिल कर लेंगे.
एम्ब्रोस ने कहा, 'आप तेज गेंदबाजी के संदर्भ में जानते हैं, यह आमतौर पर लय के बारे में है. गेंद डालने से पहले एक अच्छी लय की जरूरत होती है. बुमराह का रनअप शॉर्ट है. वह गेंद डिलीवर करने से पहले दो या तीन बार जॉग करते हैं. इसका सीधा मतलब है कि उनके शरीर में थोड़ा खिंचाव पड़ता है. लंबे समय तक उनका फिट रहना जरूरी है. अगर वह ऐसा करते हैं तो वह 400 विकेट तक पहुंच जाएंगे.'
जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल करियर को देखें तो उन्होंने 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 83 विकेट हासिल किए हैं. उनका एवरेज 22.11 का है. वहीं, 67 वनडे मैचों में उनके नाम 108 विकेट है और 49 टी20आई में वह 59 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें