क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. क्या बच्चे और क्या बूढ़े, हर उम्र के लोग इस खेल को पसंद करते हैं. भारत में तो क्रिकेट को धर्म के तौर पर देखा जाता है. यहां पर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बच्चे कम उम्र में ही बल्ला थामना सीख जाते हैं. इसी में कुछ ऐसे भी होते हैं जो कमाल के शॉट भी लगाते हैं. ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में लगभग 5 से 6 साल का बच्चा मिडिल स्टंप को बैट बनाकर बल्लेबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है. ये बच्चा पैड बांधे और हेलमेट लगाए सीमेंट के फर्श पर बैटिंग कर रहा है.
“We’ll start you in three’s and go from there mate” pic.twitter.com/iaJwtUEq0p
— The Grade Cricketer (@gradecricketer) May 8, 2021
You'd probably stop bowling bowling that length to him after a bit wouldn't ya
— Andrew Stephens (@steveosaurusrx) May 8, 2021
Bradman practiced batting with a stump and a golf ball.
— Alok Thapliyal #SaveDaredevil (@AlokThapliyal13) May 8, 2021
इस दौरान उसने कवर ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव जैसे शॉट लगाए. इस वीडियो को द ग्रेड क्रिकेटर नाम के ट्विटर हैंडल से अपलोड किया गया. अधिकतर यूजर इस छोटे से बच्चे की प्रतिभा की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि गेंद हर बार मिडिल स्टंप को हिट कर रही है और बच्चा इसके साथ खेल रहा है.