scorecardresearch
 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के टॉप स्कोरर निम्बालकर का निधन

पूर्व रणजी क्रिकेटर बी बी निम्बालकर का बढती उम्र संबंधी बीमारियों के चलते निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार शाम को किया जायेगा.

Advertisement
X
बी बी निम्बालकर
बी बी निम्बालकर

पूर्व रणजी क्रिकेटर बी बी निम्बालकर का बढती उम्र संबंधी बीमारियों के चलते निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार शाम को किया जायेगा.

दाहिने हाथ के बल्लेबाज निम्बालकर ने पुणे में 1948-49 में रणजी ट्राफी मैच में काठियावाड़ के खिलाफ महाराष्ट्र के लिये नाबाद 443 रन बनाये थे.

उस समय उनकी इस पारी से बेहतर प्रथम श्रेणी स्कोर सिर्फ डान ब्रैडमेन के नाम था जिन्होंने नाबाद 452 रन बनाये थे. बाद में ब्रैडमेन ने चिट्ठी लिखकर निम्बालकर से कहा था कि उनकी पारी उन्हें बेहतर लगी.

बारह दिसंबर 1919 को जन्में निम्बालकर ने बड़ौदा, होल्कर, महाराष्ट्र, राजस्थान और रेलवे के लिये खेला. उन्होंने रणजी ट्राफी में 56.72 की औसत से 3687 रन बनाये जिसमें 11 शतक शामिल है.

उन्होंने 1939.40 से 1964.65 तक घरेलू कैरियर में 58 विकेट भी लिये. भारत के लिये वह कभी आधिकारिक टेस्ट नहीं खेल सके लेकिन 1949.50 राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेकर उन्होंने 48 रन बनाये थे.

Advertisement
Advertisement