scorecardresearch
 

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: नवजोत ने स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास

नवजोत ने फाइनल मुकाबले में जापानी महिला पहलवान मीयू इमाई को 9-1 से पराजित किया.

Advertisement
X
भारत का इस प्रतियोगिता में यह पहला स्वर्ण पदक है
भारत का इस प्रतियोगिता में यह पहला स्वर्ण पदक है

भारत की नवजोत कौर ने किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रही सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के चौथे दिन 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया, जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम वर्ग में कांस्य हासिल किया.

भारत का इस प्रतियोगिता में यह पहला स्वर्ण पदक है और इन दो पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या छह पहुंच गई है, जिनमें एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं.

🇮🇳 🇮🇳 Kaur NAVJOT (IND) becomes the first Indian women to win the Asian Championships // A bright future for Indian wrestling!! @navjotkaursidhu31 🎉 🇮🇳 🇮🇳 - #wrestling #wrestler #unitedworldwrestling #uww #womenswrestling #india #indiawrestling

A post shared by Olympic Wrestling (@unitedworldwrestling) on

नवजोत ने फाइनल मुकाबले में जापानी महिला पहलवान मीयू इमाई को 9-1 से पराजित किया और अपनी पुरानी हार का बदला भी चुका लिया. इस उपलब्धि के साथ ही एशिया में स्वर्ण पदक जीतने वाली नवजोत पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.भारत की ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता. उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में कजाकिस्तान की अयोलिम काश्ममोवा को 10-7 से हराया.

Advertisement

इससे पहले विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में चीन की चुन लेई से हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश को चीन की खिलाड़ी ने 3-2 से शिकस्त दी. टूर्नामेंट में एक अन्य भारतीय पहलवान संगीता (59 किग्रा) कोरिया की जियुन उम को पटखनी देकर कांस्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रहीं.

Advertisement
Advertisement