न्यूजीलैंड इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि एक और हार उन्हें आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 से बाहर कर देगी इसलिये सोमवार को टीम सुपर आठ चरण के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में उनकी कोशिश वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज करने की होगी.
लगातार दो हार ने न्यूजीलैंड को इस स्थिति में पहुंचा दिया है, जहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. हालांकि सिर्फ जीत से ही न्यूजीलैंड की उम्मीद पूरी नहीं होगी और उन्हें बड़े अंतर से जीत के अलावा यह आशा भी करनी होगी कि इंग्लैंड अपना अंतिम मैच हार जाये.
इस परिणाम से श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा और अन्य तीन टीमें न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के दो-दो अंक होंगे. इसके बाद नेट रन रेट से फैसला होगा, जिस भी टीम का बेहतर रन रेट होगा वह मेजबान देश के साथ अगले दौर में पहुंचेगी.
वेस्टइंडीज की टीम के पास यह फायदा है कि वह एक जीत दर्ज कर चुकी है और एक और जीत उन्हें सेमीफाइनल की दौड़ में पहुंचा देगी.
वेस्टइंडीज को मिली जीत और इंग्लैंड को मिली हार, कैरेबियाई टीम तथा मेजबान को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी गेंदबाजी चिंता का विषय है. कुछ प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने के बावजूद वे अपने इस स्कोर को बचाने में असफल रहे.
न्यूजीलैंड को सुपर आठ चरण के पहले मैच में श्रीलंका के हाथों हार एलिमिनेटर के जरिये मिली, जिसमें उन्होंने सात विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था.
वेस्टइंडीज भी काफी हद तक अपनी बल्लेबाजी पर निर्भर है और टूर्नामेंट में अब तक का सफर उनके लिये उतार चढ़ाव भरा रहा है. शनिवार को नौ विकेट से करारी शिकस्त से पहले उन्होंने अच्छा ही प्रदर्शन किया है.
न्यूजीलैंड के लिये सबसे मुख्य चीज वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को निशाना बनाना होगा. श्रीलंका के खिलाफ ऐसा ही हुआ जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल नहीं चले और पूरी टीम जूझती दिखी. अगर कीवी टीम टूर्नामेंट में बने रहना चाहती है तो उसके स्पिनरों को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.
बल्लेबाजी में ब्रैंडन मैकुलम और गेल को खेलते देखना शानदार होगा. इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अपनी अपनी टीमों के भाग्य को बदलने में अहम भूमिका निभा सकता है.