दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले कहा कि उनके देश का मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक डोनाल्ड अपने साथी शॉन पोलाक के साथ मिलकर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते थे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि मौजूदा पीढी उनसे एक कदम आगे है.
डोनाल्ड ने कहा, ‘मुझे कहना पड़ेगा, हां. मैं ऐसा इसलिये नहीं कह रहा हूं कि मैं शॉन पोलाक और अन्य गेंदबाजों के आक्रमण का हिस्सा था बल्कि इसलिये क्योंकि मुझे लगता है कि वे काफी अच्छे हैं.’
दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गयी और नंबर एक टेस्ट टीम का दर्जा मजबूत करने का लक्ष्य बनाये है जो उसने इंग्लैंड में श्रृंखला जीतने के बाद हासिल किया था.
उन्होंने कहा, ‘टीम के गेंदबाज काफी समय से एकजुट होकर गेंदबाजी कर रहे हैं.’