Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए मंगलवार का दिन खास रहा. इस स्टार जैवलिन थ्रोअर को पहले परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM) से सम्मानित करने की घोषणा की गई. फिर भारत सरकार की ओर से नीरज को पद्म श्री देने का भी ऐलान किया गया.
नीरज चोपड़ा ने इस दोहरी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'सभी को नमस्कार, काफी खुशी हुई है. पद्मश्री अवॉर्ड और परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किए जाने की खबर सुन के मुझे बेहद खुशी हुई. आप सभी के सपोर्ट और आशीर्वाद के लिए बहुत धन्यवाद. ...'
नीरज चोपड़ा ने पिछले साल अगस्त महीने में इतिहास रच दिया था, जब वह ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन गए. पानीपत के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बाकी धुरंधरों को काफी पीछे छोड़ दिया था.
नीरज चोपड़ा ने यूएसए में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और वह आगामी व्यस्त सीजन के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं. नीरज को विश्व चैम्पियनशिप, डायमंड लीग में प्रतिस्पर्धा करना है. इसके अलावा नीरज 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में अपने खिताब की रक्षा करने की कोशिश करेंगे.
चोपड़ा मई 2016 में 4 राजपुताना राइफल्स में बतौर नायब सूबेदार के रूप में भर्ती हुए थे. उन्हें 2018 में पदोन्नति मिली और सूबेदार बने. तब उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. उसी साल उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया था.फिर साल 2020 में चोपड़ा को खेलों में उनकी उत्कृष्टता के लिए विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया.