साल 2021 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर से अपना ठिकाना बदलना पड़ा था. 3 साल इटालियन क्लब युवेंटस के लिए खेलने के बाद क्रिस्टियानो रेनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब में दोबारा वापसी की. रोनाल्डो स्पोर्टिंग CP के बाद साल 2003 में 6 साल के लिए मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ जुड़े थे.
रोनाल्डो ने 2021 को अलविदा और साल 2022 का स्वागत करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए एक संदेश लिखा. रोनाल्डो ने उस संदेश में यह भी जिक्र किया कि वह मैनचेस्टर युनाइटेड के अभी तक के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है.
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने संदेश में लिखा कि 2021 का अंत हो रहा है और यह उनके लिए एक मुश्किल वर्ष रहा भले उन्होंने अलग-अलग लीग और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलकर 47 गोल क्यों न किए हों.
रोनाल्डो ने लिखा, 'दो अलग क्लब और पांच अलग कोच, पुर्तगाल के साथ यूरो फाइनल स्टेज और अभी 2022 के लिए विश्व कप क्वालिफाइंग मुकाबले बाकी. जुवेंटस के लिए मुझे इटालियन कप, इटालियन सुपरकप जीतकर और Serie - A टॉप स्कोरर बनने पर गर्व है. पुर्तगाल के लिए, इस साल यूरो टॉप स्कोरर बनना भी मेरे लिए एक बेहतरीन पल. और ओल्ड ट्रैफर्ड में मेरी वापसी हमेशा मेरे करियर के सबसे खास पलों में से एक होगी.'
हालांकि, रोनाल्डो मैनेचेस्टर युनाइटेड के प्रदर्शन से अभी खुश नहीं हैं. रोनाल्डो अपने इंस्टाग्राम पर लिखते हैं, 'मैं मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रदर्शन से अभी खुश नहीं हूं, टीम में से कोई भी नहीं खुश नहीं होगा. हमें और मेहनत करनी चाहिए और आगे आने वाले मुकाबलों में शानदार खेल दिखाना चाहिए.'
रोनाल्डो ने आगे लिखा कि टीम को इस नए साल को बदलाव के तौर पर इस्तेमाल करना होगा. उन्होंने लिखा, ' हमें इस नए साल को इस सीजन का एक टर्निंग प्वाइंट बनाना चाहिए.'
प्रीमियल लीग के इस सीजन में मैनचेस्टर युनाइटेड ने अभी तक खेले गए 18 मुकाबलों में 9 जीते हैं और 5 में हार मिली है. 4 मुकाबलों में उन्हें प्वाइंट्स शेयर करना पड़ा है. मैनचेस्टर युनाइटेड 18 मैचों में 31 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर है. मैनचेस्टर युनाइटेड को इस सीजन के बीच में ही अपने मैनेजर को बदलना पड़ा था. मैनचेस्टर युनाइटेड ने Ole Gunnar Solksjaer की जगह रॉल्फ रैंग्निक को अपना मैनेजर नियुक्त किया है.