फुटबॉल क्लब चेल्सी के स्ट्राइकर खिलाड़ी रोमेलू लुकाकू के दिए इंटरव्यू से एक नया बवाल शुरू हो गया है. दरअसल कुछ दिनों पहले चेल्सी के स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चेल्सी में वो अपनी जगह को लेकर संतुष्ट नहीं है. इस बात को लेकर चेल्सी के मैनेजर Thomas Tuchel और रोमेलू लुकाकू के बीच विवाद बढ़ गया. Thomas Tuchel ने लुकाकू के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि ऐसी बातें टीम के लिए मददगार नहीं होती हैं.
बेल्जियम से ताल्लुक रखने वाले रोमेलू लुकाकू साल 2021 में अपने फुटबॉल करियर में दूसरी बार चेल्सी के साथ जुड़े थे. अभी तक रोमेलू लुकाकू या तो चोट से ग्रसित रहे या उन्हें कोविड-19 की वजह से टीम से बाहर रहना पड़ा.
इसके अलावा लुकाकू चेल्सी के लिए इस सीजन में सिर्फ 1 मुकाबले में पूरे 90 मिनट मैदान पर नजर आए हैं. चेल्सी स्ट्राइकर ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में कहा, ' शायद मैनेजर एक अलग फॉर्मेशन के साथ उतरना पसंद कर रहे हैं जो मुझे बतौर प्रोफेशनल खिलाड़ी स्वीकार करना होगा लेकिन टीम में मैं अपनी जगह को लेकर बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं.'
इस बयान के बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए Thomas Tuchel खुद सामने आए और उन्होंने कहा ,'हमें यह (लुकाकू का बयान) बिल्कुल पसंद नहीं आया है, ये ऐसी बातें हैं जिनसे टीम के कोई फायदा नहीं होता है और ऐसी आवाजों को हमें पूरी तरह से नकारना चाहिए.'
चेल्सी के मैनेजर Thomas Tuchel ने आगे कहा कि जरूर वो इस बात को लेकर रोमेलू लुकाकू से बात करेंगे और इस विवाद का हल ढूंढेंगे.
नवंबर के अंत तक प्रीमियर लीग प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर चल रही चेल्सी को कोविड-19 की वजह से काफी नुकसान हुआ है. दिसंबर के अंत तक चेल्सी ने अंकतालिका में दूसरी पॉजिशन पर पहुंच गए हैं. पिछले 5 प्रीमियर लीगल मुकाबलों में चेल्सी ने सिर्फ 9 अंक हासिल किए.
वहीं टॉप पर चल रही मैनचेस्टर सिटी ने सभी 5 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर -1 पॉजिशन बरकरार रखी है, सिटी के नाम 20 मैचों में 50 प्वाइंट्स हैं और वहीं चेल्सी 20 मैचों में 42 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.