scorecardresearch
 

ISL 2021: सबसे बड़ी जंग में मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को हराया, 11 मिनट में हुए 3 गोल

भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े मुकाबले में ATK Mohun Bagan ने East Bengal को 3-0 से हराया. रॉय कृष्णा, मनवीर सिंह और लिस्टन कोलाचो ने दागे गोल.

Advertisement
X
East Bengal vs ATK Mohun Bagan (PTI)
East Bengal vs ATK Mohun Bagan (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ATK Mohun Bagan 3-0 East Bengal
  • ATK Mohun Bagan ने दर्ज की धमाकेदार जीत

ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान के बीच की प्रतिद्वंद्विता पूरे फुटबॉल जगत में मशहूर है. भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े मुकाबले में एटीके मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को 3-0 से हरा दिया.

एटीके मोहन बागान ने पहले हाफ में ही 3-0 की बढ़त लेकर ईस्ट बंगाल के ऊपर दबाव बना लिया था. एटीके मोहन बागान के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने 12वें मिनट में ही गोल का मौका ढूंढ कर ईस्ट बंगाल के खिलाफ बढ़त दिला दी. 

पहले गोल के ठीक 2 मिनट बाद ही एटीके मोहन बागान के फॉरवर्ड खिलाड़ी मनवीर सिंह ने गोल दाग कर मोहन बागान को मैच शुरू होने के 15 मिनट के अंदर ही 2-0 की बढ़त दिला दी.

इन दो गोल की बदौलत इस बड़े मुकाबले की शुरुआत में ही एटीके मोहन बागान को ईस्ट बंगाल से काफी आगे खड़ा कर दिया था. इन दोनों गोल की वजह से ईस्ट बंगाल की बॉडी लैंग्वेज मैच के पहले हाफ में ही पूरी तरह से धाराशाई नजर आ रही थी. 

Advertisement

पहले हाफ के 23वें मिनट में एटीके मोहन बागान के विंगर लिस्टन कोलाचो ने एटीके मोहन बंगाल के लिए दूसरे मुकाबले में अपना दूसरा गोल दागा. इसी गोल से इस मैच का नतीजा पहले 30 मिनट के अंदर ही तय हो गया था.

.@colaco_liston joins the party! 🎉@atkmohunbaganfc lead 0-3 over @sc_eastbengal!

Watch the #SCEBATKMB game live on @DisneyPlusHS - https://t.co/ts33XQnwW2 and @OfficialJioTV

Live Updates: https://t.co/j1OSyG5eMr#KolkataDerby #HeroISL #LetsFootball #ISLMoments https://t.co/Cmgr9oiDNe pic.twitter.com/J36jCeBHUp

— Indian Super League (@IndSuperLeague) November 27, 2021

एटीके मोहन बागान इस सीजन के पहले 2 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में पहले नंबर पर है और वहीं ईस्ट बंगाल को इस सीजन में अपनी जीत का इंतजार है. 2 मुकाबलों में 1 में ड्रॉ और 1 हार के साथ 1 अंक के साथ ईस्ट बंगाल 10वें पायदान पर है. 

एटीके मोहन बागान का अगला मुकाबला 1 दिसंबर को मुबई सिटी और वहीं ईस्ट बंगाल का अगला मुकाबला 30 नवंबर को ओडिशा से होगा. ISL 2021 का अगला मैच बैंगलोर और केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement