इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में कई रोमांचक पल देखने को मिले. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, उस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के वानिंदु हसारंगा ने फील्डिंग का ऐसा नज़ारा पेश किया जिससे हर कोई हैरान रह गया.
लखनऊ की पारी के दसवें ओवर में जब हर्षल पटेल की बॉल पर दीपक हुड्डा ने थर्ड मैन पर शॉट खेला. यहां खड़े वानिंदु हसारंगा ने दौड़कर एक शानदार कैच लपका, लेकिन वह बाउंड्री के करीब थे और कैच लपकते हुए नीचे गिर गए.
Best effort ever saw on field...hasranga tried to keep it as much as he can great fielding...#IPLplayoffs #hasaranga pic.twitter.com/lxHgvrIQiy
— Amitk (@Indrabeing) May 25, 2022
वानिंदु हसारंगा को लगा कि वह बाउंड्री को टच करने वाले हैं, इसलिए उन्होंने बॉल को उछाल दिया. लेकिन वह उसे बाद में लपक नहीं पाए. हालांकि जब रिप्ले दिखाया तब ऐसा दिखा कि वानिंदु हसारंगा इस कैच को सही तरीके से लपक चुके थे और वह बाउंड्री से हल्का-सा दूर थे.
लेकिन यहां पर दीपक हुड्डा को जीवनदान मिला. इस मैच में वानिंदु हसारंगा ने फील्डिंग के दौरान कमाल किया, उन्होंने करीब 15 रन बचाए. जिसमें एक-दो चौके भी शामिल रहे, यहां वानिंदु हसारंगा ने सिर्फ एक-दो रन ही दिए.
हालांकि, आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ही जीत हुई. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 14 रनों से पीछे रह गई और इस हार के साथ आईपीएल 2022 से बाहर हो गई. बेंगलुरु की टीम अब क्वालिफायर-2 में चली गई है, जहां उसका मुकाबला 27 मई को राजस्थान रॉयल्स से होगा. क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम ही फाइनल में जाएगी और गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी.