scorecardresearch
 

CSK Vs LSG IPL 2022: धोनी-जडेजा के एक फैसले ने हरवा दिया मैच! शिवम दुबे के इस ओवर में जीती लखनऊ सुपरजायंट्स

लखनऊ और चेन्नई के बीच गुरुवार को धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला. 210 का स्कोर बनाने के बाद भी चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा और लखनऊ ने अपनी पहली जीत दर्ज की.

Advertisement
X
शिवम दुबे का ओवर पड़ा भारी (IPLT20.COM)
शिवम दुबे का ओवर पड़ा भारी (IPLT20.COM)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ और चेन्नई के बीच हुआ रोमांचक मैच
  • 19वें ओवर में शिवम दुबे ने लुटवाए 25 रन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम आखिरी ओवर में जाकर हारी. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि चेन्नई इस मैच को जीत जाएगी, लेकिन शिवम दुबे को 19वां ओवर देना टीम को भारी पड़ गया. 

कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तब एमएस धोनी (MS Dhoni) ही शिवम दुबे (Shivam Dube) से बात करते हुए नज़र आए. लेकिन धोनी का मंत्र भी यहां पर काम नहीं आया और शिवम दुबे ने अपने ओवर में 25 रन लुटवा दिए. 

लखनऊ की टीम को 2 ओवर में 34 रनों की जरूरत थी, ऐसे में 19वां ओवर करने शिवम दुबे आए. जानें उस पूरे ओवर की कहानी...

•    18. 1 ओवर- 6 रन
•    वाइड
•    वाइड
•    18.2 ओवर- 1 रन
•    18.3 ओवर- 2 रन
•    18.4 ओवर- 4 रन
•    18.5 ओवर- 4 रन
•    18.6 ओवर- 6 रन

शिवम दुबे के इस ओवर में 25 रन आए और इसके बाद आखिरी ओवर्स में लखनऊ सुपर जायंट्स को सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी. जो आसानी से बन गए. लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल इतिहास में यह पहली जीत हुई. 

Advertisement

अगर शिवम दुबे की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 19वें ओवर के अलावा कोई ओवर नहीं किया था. लेकिन एक ही ओवर देना चेन्नई सुपर किंग्स को काफी भारी पड़ा. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने 26 बॉल में 49 रनों की पारी खेली, लेकिन बॉलिंग करते वक्त उनके साथ जो हुआ उसने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.  

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का स्कोर बनाया था. चेन्नई की तरफ से रॉबिन उथप्पा (50), शिवम दुबे (49) और मोइन अली (35) ने धमाकेदार पारी खेली. जवाब में लखनऊ ने आखिरी ओवर में जाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. लखनऊ की ओर से क्विंटन डि कॉक (61), केएल राहुल (40), इवन लुईस (55) रनों की पारी खेली. 


 

 

Advertisement
Advertisement