scorecardresearch
 

Rohit Sharma IPL 2022: खाता भी नहीं खोल पाए रोहित शर्मा, सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले प्लेयर बने

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए. रोहित शर्मा के नाम अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ज़ीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
  • चेन्नई के खिलाफ ज़ीरो रन पर आउट हुए

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी है. इस सीजन में रोहित शर्मा का बल्ला ऐसा रुठा है कि टीम की चिंता बढ़ने लगी है. 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए और पहले ही ओवर में चलते बने. 

सिर्फ इतना ही नहीं अब रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ज़ीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. गुरुवार को हुए इस मैच में रोहित शर्मा को मुकेश चौधरी ने आउट किया. रोहित शर्मा का कैच मिचेल सैंटनर ने लपका. 

आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा अभी तक 14 बार बिना खाता खोले हुए आउट हुए हैं, जो रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा के बाद इस मामले में पीयूष चावला का नंबर आता है, जो 13 बार ज़ीरो पर आउट हुए हैं. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ज़ीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड
•    रोहित शर्मा- 14 बार
•    पीयूष चावला- 13 बार
•    हरभजन सिंह- 13 बार
•    मंदीप सिंह- 13 बार
•    पार्थिव पटेल- 13 बार
•    अंबति रायडू- 13 बार

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन में पूरी तरह से फॉर्म से बाहर चल रहे हैं. अभी तक खेली गई सात पारियों में रोहित शर्मा सिर्फ 114 रन ही बना पाए हैं. इस सीजन में अभी तक रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा है, जो उन्होंने पहले मैच में बनाया था.

Advertisement

आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा: 41, 10, 3, 26, 28, 6, 0

रोहित शर्मा से जब उनकी बैटिंग फॉर्म के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने भी कहा था कि वह जिम्मेदारी लेते हैं कि वो बल्ले से फेल रहे हैं. वह कोशिश कर रहे हैं और जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है. 


 

 

Advertisement
Advertisement