scorecardresearch
 

IPL 2022: रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग, खुद मुंबई के कप्तान ने किया खुलासा

आईपीएल 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा. मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 27 मार्च को दोपहर में होगा...

Advertisement
X
Rohit sharma and Ishan kishan (File Photo)
Rohit sharma and Ishan kishan (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से
  • मुंबई इंडियंस का पहला मैच दिल्ली से 27 मार्च को

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) हर सीजन में अपनी ओपनिंग जोड़ी के साथ कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करती रहती है. पिछले सीजन में कप्तान रोहित शर्मा के साथ साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ओपनिंग करते नजर आए थे. इस बार इसमें भी बदलाव किया जाएगा.

यह बात खुद कप्तान रोहित शर्मा ने ही कही है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बल्लेबाजी में मैं ओपनिंग करता नजर आऊंगा. पिछले कई सालों से मैं यही करता आ रहा हूं. मैं इस बार ईशान किशन के साथ ओपनिंग में आऊंगा. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 सीजन में अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 27 मार्च को दोपहर में होगा.

ईशान को लेकर कोच जयवर्धने का बयान

इसी मामले में मुंबई टीम के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि मेरा मानना है कि रोहित और ईशान अच्छा कॉम्बिनेशन है. ईशान विकेटकीपर भी है. बहुत कम होते हैं, जो टॉप-3 में बल्लेबाजी कर सकते हैं. दरअसल, ईशान पिछले सीजन में भी मुंबई के लिए खेले थे, लेकिन उन्हें मिडिल ऑर्डर में ही मौका मिला था. वह बहुत ही कम मौकों पर रोहित के साथ ओपनिंग आए थे. इस बार मैनेजमेंट उन्हें फुलटाइम ओपनर बनाना चाह रही है.

Advertisement

नई बॉलिंग अटैक को लेकर क्या कहा रोहित ने?

रोहित शर्मा ने इस बार अपनी नई बॉलिंग अटैक को लेकर कहा कि इस बार जयदेव उनादकट और टाइमल मिल्स (Tymal Mills) टीम में नए गेंदबाज आए हैं, लेकिन इस खेल में वे नए नहीं हैं. वह कई सालों से कई मैच खेल चुके हैं. उन्हें पता है कि कब क्या करना होता है. हमारे लिए सिर्फ यही भूमिका मुश्किल होगी कि हम उन्हें टीम की जरूरत के मुताबिक अच्छे से ढाल सकें. हम इन गेंदबाजों को उनकी भूमिका स्पष्ट कर देना चाहते हैं.

मुंबई इंडियंस स्क्वॉड:

रिटेंशन लिस्ट- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़).

बल्लेबाज/विकेटकीपर- ईशान किशन (15.25 करोड़), डेवाल्ड ब्रेविस (3 करोड़), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख), राहुल बुद्धि (20 लाख), आर्यन जुयाल (20 लाख).

गेंदबाज- बासिल थम्पी (30 लाख), मुरुगन अश्विन (1.60 करोड़), जयदेव उनादकट (1.30 करोड़), मयंक मार्कंडे (65 लाख), टाइमल मिल्स (1.50 करोड़), रिले मेरेडिथ (1 करोड़).

ऑलराउंडर- एन तिलक वर्मा (1.70 करोड़), संजय यादव (50 लाख), जोफ्रा आर्चर (8 करोड़), डेनियल सैम्स (2.6 करोड़), टिम डेविड (8.25 करोड़), मोहम्मद अरशद खान (20 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), ऋतिक शौकीन (20 लाख), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख), फैबियन एलन (75 लाख).

Advertisement

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी).

 

Advertisement
Advertisement