टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के कंधे की चोट के चलते पिछले संस्करण से बाहर होने के बाद पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था. पंत ने उस नेतृत्व की भूमिका को बहुत अच्छी तरह से निभाया, जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ का सफर तय किया.
पिछले कुछ आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स जीतने से चूक गई थी. पंत अपनी कप्तानी में इस ट्रेंड को बदलने की उम्मीद कर रहे होंगे. आगामी संस्करण से पहले दिल्ली की तैयारियों के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा कि खिलाड़ियों का माइंडसेट अच्छा दिख रहा है. पंत ने फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच और अनुभवी खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के कोचिंग स्किल की भी सराहना की और कहा कि उनसे मिलना परिवार के किसी सदस्य से मिलने जैसा था.
पोंटिंग से मिलना हमेशा खास
दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए पोस्ट में पंत ने कहा, 'रिकी पोंटिंग से मिलना हमेशा खास होता है. जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं परिवार के किसी सदस्य से मिल रहा हूं. वह हमेशा मैदान पर हर खिलाड़ी से मेहनत करवाते हैं. हर कोई उनकी ओर देखता है और उनके कुछ अलग कहने का इंतजार करता है.'
पंत ने कहा, 'ऐसा लगता है कि टीम पहली बार बनी है. मैंने टीम के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र के दौरान हर खिलाड़ी को देखा और ऐसा लग रहा है कि हर कोई अच्छे फ्रेम में है. हर कोई एक-दूसरे की कंपनी का आनंद ले रहा है.'
पंत का IPL रिकॉर्ड शानदार
24 वर्षीय पंत ने 84 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.18 की औसत से कुल 2498 रन बनाए हैं. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने 15 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है. दिल्ली कैपिटल्स अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत 27 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.