scorecardresearch
 

IPL 2022: रन बरसा रही थी राजस्थान, जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल, एक ओवर में गिरे 3 विकेट

आईपीएल 2022 के नौवें मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला. राजस्थान की पारी का 19वां ओवर बुमराह डालने आए, जिसमें तीन विकेट गिरे.

Advertisement
X
MI Team (bcci)
MI Team (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में मुंबई-राजस्थान के बीच मुकाबला
  • बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी

आईपीएल 2022 के नौवें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित इस मैच में रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए राजस्थान ने 20 ओवरों में 193 रन कूट डाले.

वैसे राजस्थान के पास 200 रन से ज्यादा रन स्कोर करने का मौका था, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए राजस्थान के मंसूबों पर पानी फेर दिया. मुंबई की इस वापसी के अहम किरदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह ने पारी के 19वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की.

बुमराह के ओवर में तीन रन बने

उस ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. बटलर के शतक जड़ने के समय राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 183 रन था. बुमराह की अगली बॉल पर शिमरॉन हेटमेयर पूरी तरह गच्चा खा गए और तिलक वर्मा ने डीप-मिडविकेट पर आसान सा कैच ले लिया.

इसके बाद तीसरी गेंद पर रियान पराग ने लेग-बाई के जरिए एक रन लिया, वहीं चौथी गेंद खाली रही. फिर पांचवीं गेंद पर बटलर बूम-बूम बुमराह की यॉर्कर गेंद को पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. ओवर की अंतिम गेंद पर दूसरा रन लेन के चक्कर में आर. अश्विन रन आउट हो गए.

Advertisement

बुमराह का वो ओवर-
18.1 ओवर- 1 रन
18.2 ओवर- विकेट
18.3 ओवर- 1 रन (लेग-बाई)
18.4 ओवर- 0 रन
18.5 ओवर- विकेट
18.6 ओवर- 1रन+ विकेट

बुमराह के ओवर में महज तीन रन बने और तीन खिलाड़ी आउट भी हुए. 19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 185 रन हो गया. पारी का 20वां ओवर टाइमल मिल्स ने फेंका, जिसमें 8 रन बने और दो खिलाड़ी आउट हुए. राजस्थान का स्कोर 182/3 से पारी समाप्त होने के समय आठ विकेट पर 193 रन हो गया.

मुंबई को 194 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने आठ विकेट पर 193 रन बनाए. टीम के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 100 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं शिमरॉन हेटमेयर ने 35 और संजू सैमसन ने 30 रनों का योगदान दिया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स ने 3-3 विकेट चटकाए.


 

Advertisement
Advertisement