scorecardresearch
 

AB de Villiers and Chris Gayle: किंग कोहली नहीं... आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए ये दो दिग्गज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हॉल ऑफ फेम लॉन्च करने वाली पहली आईपीएल टीम बन गई है. फ्रेंचाइजी ने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है.

Advertisement
X
Gayle and AB
Gayle and AB
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरसीबी ने लॉन्च किया हॉल ऑफ फेम
  • एबी डिविलियर्स और गेल को किया शामिल

साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले दो क्रिकेटर बन गए हैं.  फ्रेंचाइजी ने मंगलवार (17 मई) को इस खबर की पुष्टि की. खास बात यह है कि आरसीबी हॉल ऑफ फेम लॉन्च करने वाली आईपीएल की पहली फ्रेंचाइजी भी है.

आरसीबी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जहां डिविलियर्स और क्रिस गेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरसीबी टीम के साथ बातचीत की. वीडियो की शुरुआत आरसीबी के खिलाड़ियों द्वारा दोनों लीजेंड खिलाड़ियों के लिए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ होती है.

वीडियो में आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस खास मौके पर बात करते दिखाई दे रहे हैं. गेल और डिविलियर्स दोनों ने 2011 में आरसीबी के लिए खेलना शुरू किया और लंबे समय तक फ्रेंचाइजी के साथ रहे. गेल जहां 2017 सीजन के बाद आरसीबी से अलग हो गए थे, जब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया. दूसरी ओर डिविलियर्स ने पिछले सीजन की समाप्ति के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

एबी डिविलियर्स ने इस खास मौके पर कहा, ' सच कहूं तो काफी इमोशनल हूं.जैसा कि आप जानते हैं. मैं क्रिकेट से थोड़ा बाहर हो गया हूं. बस आप लोगों को टीवी पर देखने से मैं उन चीजों के बारे में उत्साहित हो जाता हूं जो अभी सीजन में आ रही हैं. मुझे विश्वास है कि यह काफी स्पेशल होने जा रहा है. विराट और  फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों को शुक्रिया.'

Advertisement

आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद गेल ने कहा, 'मैं आरसीबी फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह टीम वास्तव में मेरे लिए भी खास रही है. किसी खास क्लब में शामिल होना शानदार है. मैं आरसीबी को हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा. मैंने कुछ विशेष खिलाड़ियों और कोचों के साथ खास यादें साझा की हैं.'

एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए कुल 157 मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 2 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4522 रन दर्ज हैं. वहीं टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक कहे जाने वाले क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए 91 मैच खेलकर 3420 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे.

 

Advertisement
Advertisement