आईपीएल के 13वें सीजन के 21वें मुकाबले में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच घमासान है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 20 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. चेन्नई ने 13, जबकि कोलकाता ने 7 में जीत हासिल की है. क्या कहते हैं दोनों टीमों के अब तक के आंकडे और दोनों टीमों के कप्तानों, धोनी और कार्तिक की कप्तानी पर क्यों उठ रहे सवाल? चर्चा करेंगे पूर्व क्रिकेटर मदन लाला और विक्रांत गुप्ता.