महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है, और आज तक ने इस जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स के परिवार से खास बातचीत की. जेमिमा के पिता इवान रोड्रिग्स ने अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा, 'मेरा सपना था कि मेरे बच्चे देश के लिए खेलें.' उन्होंने बताया कि कैसे जेमिमा बचपन से ही क्रिकेट और हॉकी, दोनों में चैंपियन थीं और उन्हें कभी शक नहीं हुआ कि वह एक दिन देश का नाम रोशन करेंगी.