क्रिकेट के एशिया कप के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिस पर पाकिस्तान में नाराजगी है. पाकिस्तानी टीम के कोच ने कहा कि भारतीय टीम ने हारी हुई टीम से हाथ तक नहीं मिलाया. उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि मैच के बाद हाथ नहीं मिलाए गए.