भारत ने एशिया कप क्रिकेट का खिताब अपने नाम तो कर लिया, लेकिन विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं मिली. जीत के बाद भारतीय टीम ने ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद वह ट्रॉफी वापिस ले गए. BCCI ने इस घटना पर आपत्ति जताई है और ICC में नकवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है.