scorecardresearch
 

Virat Kohli Vs James Anderson: विराट कोहली के सामने बेबस दिखता है ये इंग्लिश गेंदबाज... भारतीय जमीन पर होती है जमकर धुलाई

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है. यह सीरीज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन से ठीक पहले होगी. इसी सीरीज के दौरान विराट कोहली और इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन.
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन.

Virat Kohli Vs James Anderson, India vs England Test Series: अगले साल के शुरुआत में क्रिकेट फैन्स को दो दिग्गजों के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिलेगी. यह दोनों दिग्गज भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं. दोनों जब भी आमने-सामने होते हैं, तब क्रिकेट का रोमांच अलग ही लेवल पर होता है.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल के शुरुआत में यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है. इसी सीरीज में कोहली और एंडरसन के बीच यह टक्कर देखने को मिलेगी. 

एंडरसन ने कोहली को बनाया 7 बार शिकार

यहां देखने वाली बात यह भी है कि जब भी टेस्ट में कोहली बनाम एंडरसन के रिकॉर्ड भी धांसू हैं. दोनों अब तक 33 टेस्ट पारियों में आमने-सामने आए हैं. इस दौरान एंडरसन ने 7 बार कोहली को अपना शिकार बनाया है. जबकि किंग कोहली ने इस दौरान 43.57 के धांसू औसत से एंडरसन के खिलाफ 305 रन बनाए हैं.

भारतीय जमीन पर बेबस नजर आते हैं एंडरसन

मगर यहां समझने वाली बात यह भी है कि इस बार इंग्लैंड की टीम 5 टेस्ट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. ऐसे में भारतीय मैदानों पर एंडरसन के खिलाफ कोहली काफी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. भारतीय जमीन पर आकर कोहली के सामने एंडरसन एकदम बेबस नजर आते हैं.

Advertisement

इसका सबूत है कि भारतीय जमीन पर कोहली और एंडरसन अब तक 11 टेस्ट पारियों में आमने-सामने आए हैं. इस दौरान एंडरसन ने सिर्फ 1 बार कोहली को अपना शिकार बनाया है. जबकि कोहली ने इस दौरान 103 के धांसू औसत से एंडरसन के खिलाफ 103 रन बनाए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

भारत में कोहली Vs एंडरसन

कुल टेस्ट पारी: 11
रन बने: 103
औसत: 103
कोहली आउट हुए: 1 बार

ओवरऑल कोहली Vs एंडरसन

कुल टेस्ट पारी: 36
रन बने: 305
औसत: 43.57
कोहली आउट हुए: 7 बार

इन शहरों में खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी यानी 5वां टेस्ट मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा.

बाकी तीन मुकाबले विशाखापट्टनम, राजकोट और रांची में खेले जाएंगे. सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. जबकि 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट राजकोट में और 23 फरवरी से चौथा टेस्ट रांची में होगा.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement