scorecardresearch
 

Virat Kohli Ind Vs Pak: वही तेवर, वही रुतबा! पाकिस्तान के खिलाफ बोला विराट कोहली का बल्ला, रोहित शर्मा को इस मामले में पछाड़ा

विराट कोहली की एक बार फिर फॉर्म में वापसी हो गई है. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में विराट कोहली ने कमाल की फिफ्टी जड़ी. इस दौरान उनके बल्ले से ऐसे कई शॉट निकले, जो उनके फॉर्म में आने का सबूत देते हैं. कोहली ने यहां रोहित शर्मा को एक स्पेशल रिकॉर्ड में पछाड़ भी दिया.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty Images)
Virat Kohli (Getty Images)

पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने पुराने रंग में आते हुए दिखे. टीम इंडिया जब मुश्किल में आई तब विराट कोहली ने सिर्फ 44 बॉल में 60 रनों की पारी खेली और एक बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ भारत के स्कोर को 181 तक पहुंचाने में मदद की. 

विराट कोहली ने करीब डेढ़ महीने बाद वापसी की और एशिया कप में खेलने के लिए आए. शुरुआती दो मैच में विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के बाद झलक दिखाई थी, लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ वह जिस तरह खेले उससे साफ है कि विराट कोहली अपने पुराने तेवर में लौट आए हैं.

रविवार को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलवाई, जब पहला विकेट गिरा तो विराट कोहली क्रीज़ पर आए. शुरुआत में उन्होंने थोड़ा वक्त लिया, लेकिन फिर तेज़ी से रन बनाने शुरू कर दिए. 


इस दौरान विराट कोहली ने कुछ शॉट ऐसे खेले, जो दिखाते हैं कि विराट कोहली का खोया हुआ टच वापस आ गया. सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ हुई और लोगों ने किंग कोहली की फॉर्म में वापसी का जश्न मनाया. 


रोहित शर्मा को खास रिकॉर्ड में पीछे छोड़ा

टी-20 इंटरनेशनल में अब विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है. विराट अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज हो गए हैं. उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के ही कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. इस रिकॉर्ड पिछले कुछ दिनों में रोहित-कोहली में ही रेस लगी रही है.

T20 में सबसे अधिक बार 50+ स्कोर 

•    विराट कोहली- 32 
•    रोहित शर्मा – 31 (27 फिफ्टी, 4 शतक)
•    बाबर आजम- 27 (26 फिफ्टी, 1 शतक)

आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था, भारत की पहले बैटिंग आई थी. भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, उनके अलावा रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रनों की तूफानी पारी खेली. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 181 का स्कोर बनाया. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement