scorecardresearch
 

Ind Vs SL 2nd ODI: सूर्या को दूसरे वनडे में भी नहीं मिलेगी जगह? श्रीलंका के खिलाफ इस रणनीति से उतरेगी टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज़ का दूसरा मैच गुरुवार को कोलकाता में खेला जाएगा. ऐसा मुश्किल ही लगता है कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी, इसलिए सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना मुश्किल लगता है.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव क्या बना पाएंगे जगह?
सूर्यकुमार यादव क्या बना पाएंगे जगह?

भारतीय टीम गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेगी. पहले मैच में विराट कोहली के शानदार शतक के दमपर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से मात दी थी. अब हर किसी की नज़र कोलकाता में होने वाले मैच पर है, ऐसे में देखना होगा कि क्या टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करेगी. 

क्योंकि पहले मैच में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली थी, जो टी-20 फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन वनडे टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. पहले मैच में टीम इंडिया के लिए टॉप-3 बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में प्लेइंग-11 में बदलाव होना मुश्किल ही लगता है. 

क्लिक करें: BCCI की ये कैसी अमीरी? जो पृथ्वी शॉ की रिकॉर्डतोड़ पारी तक नहीं दिखा सकी

रोहित-गिल-कोहली ने दिखाई थी फॉर्म 
कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रनों की पारी खेली, वह अपने शतक से चूक गए लेकिन अपनी लय में दिखे. ऐसे में उम्मीद है कि वनडे वर्ल्ड कप वाले इस साल में रोहित शर्मा के बल्ले से आगे रन बरसेंगे. अगर विराट कोहली की बात करें तो वह लगातार दो शतक जड़ चुके हैं और उनसे उम्मीद है कि ये सिलसिला जारी रहेगा. 

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 60 गेंद में 70 रन बनाकर उनके चयन की आलोचना करने वालों को जवाब दिया. उन्हें ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किये जाने की काफी आलोचना हुई थी लेकिन गिल अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे. पिछले साल वनडे में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर ने भी चौथे नंबर पर निराश नहीं किया.

Advertisement

क्लिक करें:  'कोच उन्हें दिक्कत बताएं...', KL राहुल पर बरसे मोहम्मद अजहरुद्दीन ​​​​​​​

सूर्या के लिए अभी जगह नहीं?
टॉप-3 बल्लेबाजों ने पहले मैच में रन बनाए, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के लिए जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि केएल राहुल टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं. यही कारण है कि टॉप-6 में सूर्यकुमार यादव के लिए जगह नहीं बन रही है. 

वनडे सीरीज़ से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि बल्लेबाज की बेहतर फॉर्म के बारे में वह समझते हैं, लेकिन हर फॉर्मेट की अलग जरूरत है. टी-20 और वनडे क्रिकेट की अलग डिमांड है, ऐसे में हम उसी हिसाब से टीम को आगे बढ़ा रहे हैं. 

भारत: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह

श्रीलंका: दासुन शनाका, कुसाल मेंडिस, पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान और लाहिरू कुमारा

Advertisement
Advertisement