टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का शानदार आगाज हुआ है, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली का शतक भी आया. लेकिन केएल राहुल ने एक बार फिर निराश किया, जिसके बाद अब पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उनपर सवाल खड़े कर दिए हैं.
गुवाहाटी वनडे में 39 रनों की पारी खेल आउट होने वाले केएल राहुल को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि मुझे लगता है कि केएल राहुल के मामले में स्थिरता की दिक्कत है. जो कोच मौजूद हैं, उन्हें इस दिक्कत को बताना चाहिए. वह एक बढ़िया प्लेयर हैं, लेकिन स्थिरता आनी भी काफी ज़रूरी है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि केएल राहुल अलग-अलग तरह से आउट हो रहे हैं, वह अच्छी बॉल नहीं बल्कि बुरे शॉट सेलेक्शन की वजह से आउट हो रहे हैं. जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है. अजहरुद्दीन ने यहां रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की, जो फॉर्म में लौट चुके हैं.
क्लिक करें: BCCI की ये कैसी अमीरी? जो पृथ्वी शॉ की रिकॉर्डतोड़ पारी तक नहीं दिखा सकी
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि दोनों ही सीनियर प्लेयर हैं और लगातार वनडे क्रिकेट में रन बनाते आए हैं, ऐसे में उन्हें लगता है कि वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ही खिलाड़ी इस बार भी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे.
आपको बता दें कि केएल राहुल को लेकर पहले ही सवाल खड़े हो रहे थे. पिछले काफी वक्त से वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय बना है. बुरी फॉर्म की वजह से केएल राहुल से उप-कप्तानी भी वापस ले ली गई, साथ ही वह अभी बतौर विकेटकीपर टीम के साथ जुड़े हैं.
इतना ही नहीं केएल राहुल को अब ओपनिंग से हटा दिया गया है, जबकि उन्हें मिडिल ऑर्डर में जगह दी गई है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था, क्योंकि वह तब क्रीज पर आए थे जब एक ओर विराट कोहली जमे हुए थे और ओवर्स भी बाकी थे लेकिन वह 39 रन ही बना सके.