scorecardresearch
 

सचिन को याद आए 'डॉन ब्रैडमेन', शेयर की तस्वीर...

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार सुबह महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमेन के साथ एक तस्वीर शेयर की. सचिन ने लिखा कि वह डॉन ब्रैडमेन से उनके 90वें जन्मदिन के मौके पर मिले थे, यह तस्वीर उनके लिए काफी खास है.

Advertisement
X
सचिन ने शेयर की तस्वीर
सचिन ने शेयर की तस्वीर

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार सुबह महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमेन के साथ एक तस्वीर शेयर की. सचिन ने लिखा कि वह डॉन ब्रैडमेन से उनके 90वें जन्मदिन के मौके पर मिले थे, यह तस्वीर उनके लिए काफी खास है.

90वें जन्मदिन पर मिले थे सचिन
ब्रैडमैन के 90वें जन्मदिन पर तेंदुलकर उनसे उनके एडिलेड स्थित आवास पर मिले थे. बाद में ब्रैडमैन ने उन्हें अपनी सर्वकालिक एकादश में शामिल किया था. तेंदुलकर ने 1998 में ब्रैडमैन से मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह और अन्य आमंत्रित खिलाड़ी शेन वार्न इतने अधिक घबराए हुए थे कि यह फैसला नहीं कर पाए कि ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज के साथ पहले किसे बात करनी चाहिए.

Advertisement

सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं डॉन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन 99.94 का औसत, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 95.15 का औसत, क्रिकेट खेलने वाले हर इंसान के लिए सफलता का पैमाना बन चुका है उनके साथ नाम जुड़ना. आपको बता दें कि ब्रेडमैन सचिन तेंदुलक र से बहुत प्रभावित थे, उनका कहना था कि सचिन को देखकर उन्हें अपने खेलने के दिन याद आते हैं.

सचिन से भी बेहतर थे डॉन
जहां पूरी दुनिया के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बनना चाहते हैं वहीं सचिन से पूछें तो शायद वो डॉन बनना चाहें, ऐसा जलवा है इनका. अगर सचिन क्रिकेट के भगवान हैं तो ये हैं भगवान से जस्ट डबल. इनकी आभा से शायद ही कोई क्रिकेट को जानने वाला बच पाया हो.

Advertisement
Advertisement