महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मनाया. सचिन के जन्मदिन पर पूरी दुनिया से उनके फैंस ने बधाई संदेश भेजे. तो वहीं सचिन ने मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान लाइव मैदान पर केक भी काटा. लेकिन इस दौरान एक शानदार नज़ारा देखने को मिला. जब पूरा मैदान सचिन को बर्थडे विश कर रहा था.
जब पूरे मैदान में गूंज उठा हैप्पी बर्थडे टू यू...
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जिनमें पूरा स्टेडियम हैप्पी बर्थडे टू सचिन गा रहा है. यह वीडियो मुंबई इंडियंस ने भी शेयर किया.
#MIcam - Wankhede Stadium 🏟 sings #HappyBirthdaySachin for its favourite son @sachin_rt!. #CricketMeriJaan pic.twitter.com/dM1fz4bb3q
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2017
मैदान पर ही काटा केक
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हजारों फैन्स की मौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम में अपना जन्मदिन मनाया. सचिन ने मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच मुकाबले के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के डग आउट में बैठकर केक काटा. इस दौरान स्टेडियम में हैप्पी बर्थडे सचिन के नारे लग रहे थे. सचिन को सभी क्रिकेटर्स ने उनके जन्मदिन की बधाई दी.
नहीं काटा था क्रिकेट बैट
सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं. इस दौरान वह अपनी टीम के साथ डग आउट में बैठे थे, तभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर मैथ्यू हेडन वहां माइक के साथ आ गए. हेडन ने सचिन को बर्थडे विश किया और इस दौरान सचिन के पास एक केक भी रखा था. जिस पर बैट और बॉल बना हुआ था. मैथ्यू हेडन ने जब सचिन को केक पर बॉल के साथ बने बैट को काटने के लिए कहा तो तेंदुलकर ने कहा, आप कभी क्रिकेट के बल्ले को नहीं काटते. गैप खोजने के लिए आउटफील्ड को काटते हो.