RR vs GT IPL 2024 IPL 2024, Match Analysis: जब गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर राशिद खान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बल्लेबाजी करने के लिए आए तो संजू सैमसन एंड कंपनी के चेहरे पर खुशी थी, उस समय गुजरात के शाहरुख खान आउट होकर वापस लौट रहे थे, ऐसा लगा राजस्थान रॉयल्स की वापसी हो गई है.
सब कुछ संजू सैमसन को 'अंडर-कंट्रोल' लग रहा था, पर यहीं से करामाती खान यानी राशिद खान का गेम शुरू हुआ. राशिद जब क्रीज पर उतरे तो गुजरात टाइटन्स को 15 गेंदों (ढाई ओवर = 2.3 ओवर्स) में 40 रन चाहिए थे. राशिद खान ने बेहद जरूरी समय पर 11 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली, बाकी रन दूसरे छोर से बने. इस तरह राशिद ने अपनी टीम की बड़ी जीत दिला दी. विनिंग शॉट भी राशिद खान ने जड़ा. राशिद ने मैच में एक विकेट भी झटका, वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.
𝘾𝙧𝙞𝙨𝙞𝙨 𝙈𝙖𝙣 delivered yet again 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
🎥 Relive the thrilling end to a thrilling @gujarat_titans win!
Recap the match on @starsportsindia & @Jiocinema 💻 📱#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/eXDDvpToZ0
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 196/3, का स्कोर 20 ओवर में खड़ा किया. राजस्थान के रियान पराग ने एक बार फिर इस आईपीएल में बल्ले की धार दिखाई. उन्होंने 76 रन 48 गेंदो में जड़े. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने भी 38 गेंदों पर 68 रनों की नॉटआउट पारी खेली.
रनचेज करने उतरी गुजरात ने संतुलित शुरुआत की. गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 64 जोड़े. गिल ने 44 गेंदों पर 72 और सुदर्शन ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाए. एक ओर गिल टिके हुए थे, दूसरी तरफ गुजरात के लगातार विकेट गिर रहे थे. जब गिल आउट हुए तो गुजरात का स्कोर 5-133 था. यहां से गिल एंड कंपनी को 28 गेंदों पर 64 रन चाहिए थे. कुछ देर बाद शाहरुख खान भी 8 गेंदों पर 14 रन जड़ने के बाद आउट हो गए. यहां से गुजरात को जीत के लिए 15 गेंदों पर 40 रन चाहिए थे.
WHAT. A. WIN 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
The pair of R & R has done it against #RR 👏👏
Rahul Tewatia & Rashid Khan pull off a famous win in Jaipur 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/eImggsoNKB
19वां ओवर बना टर्निंग प्वाइंट, यहीं से पलटा मैच...
राशिद खान जब क्रीज पर आए तो 15 गेंदों पर 40 रन गुजरात की टीम को चाहिए थे, राहुल तेवतिया 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. इसके बाद 12 गेंदों पर गुजरात टाइटन्स को 35 रन चाहिए थे. कुलदीप सेन के 19वें ओवर में तेवतिया और राहुल तेवतिया ने मिलकर 20 रन कूट दिए.
20वें ओवर में चाहिए थे 15 रन, तेवतिया हुए आउट
इसके बाद आखिरी की 6 गेंदों पर 15 रन चाहिए थे. कप्तान संजू ने 20वां ओवर आवेश खान को दिया. तेवतिया और राशिद ने जिस तरह इससे पहले वाले ओवर में कुलदीप सेन की धुनाई की लगा मैच गुजरात जीत सकती थी, डगआउट में बैठे आशीष नेहरा और कप्तान गिल के चेहरे पर एक कॉन्फिडेंस दिख रहा था. आवेश ने पहली गेंद राशिद खान को फेंकी, इस पर चौका जड़ दिया. फिर अगली गेंद पर राशिद ने 2 रन बनाए, ओवर की तीसरी गेंद राशिद के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर बाउंड्री लाइन की ओर चली गई.
For his economical spell and a match-winning finish with the bat, Rashid Khan becomes the Player of the Match 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch#TATAIPL | #RRvGT | @rashidkhan_19 pic.twitter.com/6UmtylloOW
अब गुजरात को जीत के लिए 3 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे. राशिद ने इसके बाद 20वें ओवर की चौथी गेंद 1 रन लिया और स्ट्राइक तेवतिया के पास चली गई. इसके बाद गुजरात को 2 गेदों पर 4 रन चाहिए थे. तेवतिया ने पांचवीं गेंद पर 2 रन लिए लेकिन वो रन आउट हो गए. अब आखिरी गेंद फेस करने की जिम्मेदारी राशिद खान के जिम्मे आ गई. जहां इस अफगानी खिलाड़ी ने चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी.
वहीं इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने, शुभमन गिल सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने वाले आईपीएल खिलाड़ी भी बन गए.
सबसे कम उम्र में 3000 आईपीएल रन
24 साल 215 - शुभमन गिल
26 साल 186 दिन - विराट कोहली
26 साल 320 दिन - संजू सैमसन
27 साल 161 दिन - सुरेश रैना
27 साल 343 दिन - रोहित शर्मा
आईपीएल में 3000 रन के लिए सबसे कम पारियां
75 - क्रिस गेल
80 - केएल राहुल
85 - जोस बटलर
94 - शुभमन गिल
94 - डेविड वॉर्नर
94 - फाफ डु प्लेसिस
राजस्थान रॉयल्स चौथी बार इस तरह हारा...
इस मैच का रिजल्ट आखिरी गेंद पर निकला, इस लिहाज से भी आईपीएल की रिकॉर्डबुक में कई कारनामे दर्ज हुए, यह चौथी बार है जब राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य का बचाव करते हुए आखिरी गेंद पर आईपीएल मैच हार गया. आइए अब उन रिकॉर्ड पर भी नजर डाल लेते हैं, जो इस मैच के दौरान बने...
आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटन्स के लिए सबसे सफल चेज
197 बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2024
196 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े, 2022
190 बनाम पंजाब किंग्स , ब्रेबॉर्न, 2022
आईपीएल में जयपुर में सबसे सफल रनचेज
215 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2023
197 - गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2024*
197 - राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2012
192 - दिल्ली कैपिटलस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2019
गुजरात टाइटन्स द्वारा आईपीएल में सबसे बड़े टारगेट का सफलतापूर्वक चेज
198 बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2023
197 बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2024*
196 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े, 2022
190 बनाम पंजाब किंग्स, ब्रेबॉर्न, 2022
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स रनचेज करते हुए
मैच: 22
जीत: 16
हार: 6