Rohit Sharma Jasprit Bumrah Mohammed Shami: भारतीय टीम अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम के साथ एक बुरी खबर ये है कि पीठ की चोट के चलते अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं. मगर अच्छी खबर ये है कि बुमराह की जगह अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार (15 अक्टूबर) को बुमराह औऱ शमी को लेकर स्पष्टीकरण दिया. इस दौरान रोहित ने बुमराह को लेकर दिल जीत लेने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे लिए वर्ल्ड कप जरूरी है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी बुमराह हैं. उनको लेकर कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं.
'बुमराह के आगे अभी लंबा करियर है, रिस्क नहीं ले सकते'
बुमराह को लेकर रोहित ने कहा, 'बुमराह एक क्वालिटी बॉलर हैं. दुर्भाग्य से इंजुरी होती रहती हैं, कुछ नहीं कर सकते. काफी स्पेशलिस्ट से बात की, उनकी चोट को लेकर, लेकिन कोई अच्छा रिस्पॉन्स नहीं आया. वर्ल्ड कप जरूरी है, लेकिन उनका करियर हमारे लिए ज्यादा जरूरी है. अभी वह 27-28 साल के ही हैं. उनके आगे लंबा करियर है. हम ऐसे रिस्क नहीं ले सकते. स्पेशलिस्ट का भी यही सुझाव था, वह आगे कई मैच जिताएंगे. उनकी कमी जरूर खलेगी.'
शमी पूरी तरह फिट, तीन-चार बॉलिंग सेशन भी किए
रोहित शर्मा ने शमी को लेकर कहा, 'देखिए चोट खेल का ही हिस्सा है. इसको लेकर कुछ नहीं कर सकते. आप इतने मैच खेलेंगे, तो चोट लगेंगी ही. शमी को दो हफ्ते पहले कोविड हुआ था. अपने फॉर्म में बैठे थे. एनसीए में ठीक होकर ब्रिस्बेन पहुंचे हैं. वह भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे. कोविड के बाद रिकवरी अच्छी रही है. उन्होंने तीन-चार बॉलिंग सेशन किए हैं, पूरी इंटेसिटी के साथ.
उन्होंने कहा, 'जहां तक चोट की बात है, तो हमने एक साल में प्लेयर मैनेजमेंट की काफी कोशिश की है, लेकिन दुर्भाग्य से हो जाता है. हमारा पूरा फोकस पीछे वाले लड़कों को मौका देना और तैयार करना है. हमारे सारे युवा खिलाड़ी कुछ ना कुछ मैच खेलकर ही आए हैं.'
'जो खिलाड़ी मौजूद हैं, उनसे अच्छा प्रदर्शन लिया जाए'
भारतीय कप्तान रोहित ने कहा, 'आपके पास यही होता है कि जितने खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं, उनसे अच्छा प्रदर्शन लिया जाए. इसके अलावा आप कुछ नहीं कर सकते. 23 तारीख को होने वाले मैच से पहले (पाकिस्तान मैच) जो भी लड़के खेलने वाले हैं, उन्हें तैयार रहने के लिए कह दिया गया है. आपके पास यही सही होता है कि मौजूदा खिलाड़ियों को तैयार रहने के लिए कह दिया जाए.'
भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा
बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां टीम ने अपने दो अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेले, जिसमें टीम को एक में जीत और दूसरे में हार मिली है. भारतीय टीम को अब दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलने हैं. इसके बाद वर्ल्ड कप का आगाज होगा. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.