इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के दो दिग्गजों ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया. सबसे पहले रोहित शर्मा ने 7 मई (बुधवार) को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया. फिर 12 मई (सोमवार) को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. साथ ही भारतीय टीम को इस दौरे पर चौथे नंबर पर कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज की कमी भी खेलेगी.
रोहित के टेस्ट से संन्यास की क्या ये थी वजह?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़ी एक बड़ी बात निकलकर सामने आई है. टाइम्स ऑफ इ़ंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा के सेलेक्शन को लेकर दुविधा में थे, जिसके चलते इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को बताया था कि वो टेस्ट सीरीज में कुछ ही मैच खेल पाएंगे और उनका टीम में स्थान निश्चित नहीं है.
सूत्र ने कहा, 'रोहित शर्मा प्रेशर में थे क्योंकि चयनकर्ता उनके स्थान को लेकर निश्चित नहीं थे. चयनकर्ताओं ने रोहित को बताया कि वो इंग्लैंड दौरे में केवल दो टेस्ट खेलेंगे.'
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक पूर्व क्रिकेटर को ये दायित्व दिया था कि वो विराट कोहली को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मनाए. हालांकि सूत्र ने दावा किया है कि बीसीसीआई ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया और विराट कोहली का अचानक संन्यास लेने का फैसला उनका खुद का फैसला था.
सूत्र ने कहा, 'विराट कोहली के मामले में यह उनका अपना निर्णय था. हमने किसी पूर्व क्रिकेटर से विराट को अपना निर्णय बदलने के लिए मनाने के लिए नहीं कहा.'
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद भी विराट कोहली और रोहित शर्मा का ग्रेड A+ अनुबंध जारी रहेगा. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 'भले ही दोनों ने टी20 और टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी हो, लेकिन वे अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं, उन्हें ग्रेड A+ की सभी सुविधाएं मिलेंगी.'
विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर
123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक
302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक
125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर
273 वनडे, 11168 रन, 48.76 एवरेज, 32 शतक, 58 अर्धशतक
67 टेस्ट, 4301 रन, 40.57 एवरेज, 12 शतक, 18 अर्धशतक
159 टी20, 4231 रन, 32.05 औसत, 5 शतक, 32 अर्धशतक
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के फाइनल के कुछ दिन बाद ही ये टेस्ट सीरीज शुरू होगी. भारतीय टीम आखिरी बार साल 2021 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.
भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल