भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत हासिल की. मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा.
जीत के बीच ही भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईसीसी ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. साथ ही जडेजा के खाते में एक डिमेरिंट प्वाइंट भी जोड़े गए. रवींद्र जडेजा को आईसीसी के लेवल-1 नियम के उल्लंघनों का दोषी पाया गया. जडेजा ने टेस्ट मैच के पहले दिन अंपायर से अनुमित लिए बिना अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्रीम लगाई थी, जिसे आईसीसी के आचार संहित का उल्लंघन माना गया.
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'रवींद्र जडेजा को खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया, जो खेल भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है.' आईसीसी ने बताया कि जडेजा ने अपराध स्वीकार कर लिया और औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.
🚨 JUST IN: India star handed penalty for ICC Code of Conduct charge during first Test against Australia!#WTC23 | #INDvAUS | Details 👇
— ICC (@ICC) February 11, 2023
आईसीसी ने बॉल टेम्परिंग का दोषी नहीं माना
मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट का मानना था कि जडेजा ने उंगली पर क्रीम सिर्फ मेडिकल कारणों के चलते ही लगाई थी और उनका उद्देश्य बॉल टेम्परिंग बिल्कुल नहीं था. साथ ही जडेजा के फिंगर में क्रीम लगाने से गेंद की स्थिति भी नहीं बदला थी. मैदानी अंपायरों नितिन मेनन और रिचर्ड लिंगवर्थ, तीसरे अंपायर माइकल गॉफ और फोर्थ अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने जडेजा पर आरोप लगाए थे.
पूरा मामला नागपुर टेस्ट के पहले दिन यानी कि 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर की है. उस ओवर के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में जडेजा सिराज की हथेली से क्रीम जैसी कोई चीज लेकर अपने बाएं हाथ की तर्जनी (index finger) पर लगाते हुए दिखे थे. जडेजा ने मैदानी अंपायरों की अनुमति के बगैर ऐसा किया था, जिसके कारण उन्हें यह सजा हुई है.
जडेजा रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो
नागपुर टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. फिर जडेजा ने बल्लेबाजी में अमूल्य योगदान देते हुए 70 रनों की पारी खेली. इसके बाद जड्डू ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में दो विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को हार की तरफ धकेला. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.