टीम इंडिया अभी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में व्यस्त है और इसके बाद भी उसका कार्यक्रम काफी ज्यादा टाइट है. सोमवार (31 अक्टूबर) को बीसीसीआई द्वारा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का ऐलान किया गया. दोनों दौरों के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान किया गया है लेकिन इनमें एक बात नोट करने वाली है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए स्पेशली टीम में लाए गए दो सीनियर खिलाड़ियों को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड, दोनों ही दौरों के लिए टी-20 टीम में मौका नहीं मिला है. ये हैं रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक. बांग्लादेश में होने वाले तीन और न्यूजीलैंड में होने वाले तीन टी-20 मैच के लिए दोनों ही स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं.
क्लिक करें: बांग्लादेश के खिलाफ पूरी ताकत से उतरेगा भारत, टीम का ऐलान, रोहित शर्मा ही करेंगे कप्तानी
आराम या टी-20 से छुट्टी?
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से कुछ वक्त पहले दोनों ही खिलाड़ी भारत की टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. दोनों ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया और उसके आधार पर ही दोनों को फिर टी-20 टीम में वापस लाया गया.
जहां उनके रोल तय हैं, एक तरफ दिनेश कार्तिक फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं तो रविचंद्रन अश्विन विकेट लेने के साथ-साथ रनों पर ब्रेक लगा रहे हैं. लेकिन अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत अपने अगले मिशन पर आगे बढ़ रहा है, तब दोनों का टीम से बाहर होना यही सवाल खड़े कर रहा है.
सवाल है कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों को भी अन्य सीनियर प्लेयर्स की तरह आराम दिया गया है या फिर वर्ल्ड कप तक की जरूरत खत्म हो गई है और अब सेलेक्टर्स ने आगे का सोचना शुरू कर दिया है. क्योंकि दोनों ही प्लेयर 36-37 साल के हैं ऐसे में भविष्य की स्कीर में शामिल होना मुश्किल है.
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक