scorecardresearch
 

PAK vs BAN 1st Test: मुश्फिकुर रहीम ने लगाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास... रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश मजबूत

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए. उसे पहली पारी के आधार पर 117 रनों की लीड मिली. बांग्लादेश की ओर से अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 191 रनों की शानदार पारी खेली.

Advertisement
X
Mushfiqur Rahim (@AP)
Mushfiqur Rahim (@AP)

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है. चौथे दिन (24 अगस्त) स्टम्प के समय पाकिस्तान टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 23 रन बनाए. शान मसूद 9 और अब्दुल्ला शफीक 12 रन पर नाबाद हैं. पाकिस्तान अब भी बांग्लादेश से 94 रन पीछे है और उसके 9 विकेट शेष हैं. अब आखिरी दिन (25 अगस्त) पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर मैच बचाने की जिम्मेदारी होगी.

रहीम के शतक ने PAK को बैकफुट पर ढकेला

इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए थे और उसे पहली पारी के आधार पर 117 रनों की लीड मिली. बांग्लादेश की ओर से अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 191 रनों की पारी खेली. रहीम के टेस्ट करियर का यह 11वां शतक रहा. रहीम ने इस दौरान 341 गेंदों का सामना किया और 22 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. शादमान इस्मान (97), महेदी हसन मिराज (77), लिटन दास (56) और मोमिनुल हक ने अर्धशतकीय योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली और शाहीन आफरीदी ने दो-दो सफलताएं हासिल की.

बता दें कि पाकिस्तान टीम ने खराब शुरुआत के बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के शतकों की मदद से पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसी स्कोर पर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित करने का फैसला किया. मोहम्मद रिजवान ने 239 बॉल पर नाबाद 171 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं सऊद शकील ने क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 261 गेंदों पर 141 रन बनाए. बांंग्लादेश की तरफ से हसन महमूद और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement

इस टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने तेज गेंदबाजों की मददगार वाली पिच तैयार की थी. यही वजह रही कि कप्तान शान मसूद ने प्लेइंग 11 में 4 तेज गेंदबाजों शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अली और खुर्रम शहजाद को शामिल किया. मगर पाकिस्तान का यह फैसला उस पर ही उलटा पड़ता दिखाई दिया था.

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 16 रनों पर ही पाकिस्तान के 3 विकेट झटक लिए थे. अब्दुल्ला शफीक (2), शान मसूद (6) और बाबर आजम (0) जल्दी आउट हुए. इसके बाद सैम अयूब ने 56 और शऊद शकील ने नाबाद 57 रन बनाकर टीम को संभाला. पाकिस्तान ने 114 रनों पर अयूब के रूप में चौथा विकेट गंवाया. इसके बाद रिजवान और शकील ने 240 रनों की पार्टनरशिप करके पाकिस्तान को संकट से उबार लिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement