पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर मोंटी पनेसर का मानना है कि अर्शदीप सिंह को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में शुरुआत से ही खेलना चाहिए था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था, लेकिन वह अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं. अर्शदीप न केवल अपनी लेफ्ट-आर्म सीम गेंदबाजी से विविधता लाते हैं, बल्कि उन्होंने काउंटी क्रिकेट में भी हिस्सा लिया है, जिससे उन्हें इंग्लिश परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है.
पनेसर बोले- मैं हैरान हूं
पनेसर ने कहा कि वह टीम इंडिया के इस फैसले से हैरान हैं कि अर्शदीप को पहले टेस्ट से ही नहीं खिलाया गया. उन्होंने कहा, 'अर्शदीप सिंह को खेलना चाहिए था. मैं हैरान हूं कि उन्होंने पहला टेस्ट नहीं खेला. वह बेहतरीन एंगल्स के साथ गेंदबाज़ी कर सकते हैं और इंग्लिश पिचों पर बेहद असरदार साबित हो सकते हैं."
पनेसर ने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह को आगामी मैनचेस्टर टेस्ट में जरूर खेलना चाहिए. हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि बुमराह केवल 5 में से 3 टेस्ट ही खेलेंगे. बुमराह अब तक 3 में से 2 मैच खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह नहीं चौथे टेस्ट से यह स्टार गेंदबाज होगा OUT, जानें टीम इंडिया की प्लानिंग
पनेसर ने कहा, "जसप्रीत बुमराह को अगला मैच खेलना ही चाहिए. यह भारत के लिए जीतना जरूरी मैच है और उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ उतरना चाहिए. मैनचेस्टर की पिच देश की सबसे तेज और बाउंसी पिच है, ऐसे में बुमराह का खेलना जरूरी है."
बुमराह को लेकर निर्णय मैनचेस्टर में ही लेंगे: टेन डोशेट
टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा कि बुमराह को लेकर अंतिम फैसला टीम के मैनचेस्टर पहुंचने के बाद लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बुमराह को खिलाने का निर्णय कई पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम बुमराह को लेकर फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे. सीरीज अब दांव पर है, इसलिए उन्हें खिलाने की संभावना ज़्यादा है. लेकिन हमें व्यापक दृष्टिकोण रखना होगा.