scorecardresearch
 

KL Rahul Shubman Gill: 'बाहर हो जाएगा', केएल राहुल को इस दिग्गज ने दी वॉर्निंग, बताया कौन लेगा उनकी जगह

टीम इंडिया को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान, तो केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है. देखना होगा कि शुभमन गिल को बाहर बैठाया जाता है या फिर रोहित के साथ राहुल से ओपनिंग से कराई जाएगी...

Advertisement
X
KL Rahul and Virat Kohli (Getty)
KL Rahul and Virat Kohli (Getty)

KL Rahul Shubman Gill: भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को अपने घर में वनडे और टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. अब टीम इंडिया को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. बीसीसीआई ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इसमें रोहित शर्मा कप्तान, तो केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है.

अब ऐसे में सवाल यह बनता है कि वनडे में दोहरा और टी20 में शतक लगाने वाले शुभमन गिल को बाहर बैठाया जाता है या फिर रोहित के साथ राहुल से ओपनिंग से कराई जाएगी. यह कप्तान रोहित के लिए एक मुश्किल सवाल रहने वाला है.

केएल राहुल पर प्रदर्शन के लिए दबाव होगा

मगर इसी मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल को साफ शब्दों में वॉर्निंग दे दी है. उन्होंने कहा कि बतौर उपकप्तान हो सकता है राहुल को मैचों में मौका मिल जाए, लेकिन उन्हें खुद को साबित करना होगा. यदि ऐसा नहीं होता है और दो या तीन मैचों में वह फ्लॉप होते हैं, तो राहुल बाहर हो जाएंगे. उनकी जगह गिल ओपनिंग कर सकते हैं.

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'केएल राहुल उपकप्तान हैं, तो खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि उन पर बहुत दबाव रहने वाला है. उन्हें लगातार रन बनाने होंगे. यदि एक या दो पारियों में बुरा हाल होता है, तो फिर आप केएल राहुल की जगह आप ओपनिंग में शुभमन गिल को देख सकते हैं.'

Advertisement

इस नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं गिल

कैफ ने कहा, 'गिल को नंबर-5 या 6 पर मौका मिल सकता है. वह हर हाल में खेलेंगे. चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे. जबकि विराट कोहली नंबर-4 पर उतरेंगे. श्रेयस अय्यर अभी फिट नहीं हैं. इसलिए नंबर-5 या 6 पर वह (गिल) फिट हो सकते हैं. हाल ही में उसने बांग्लादेश के खिलाफ करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई है. उसने हाल ही में एक से डेढ़ महीने में डबल सेंचुरी और कुछ शतक भी लगाए. उनका बल्ला लगातार चल रहा है.'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

Advertisement
Advertisement