ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 114 रन बनाए और टीम को 310/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने गिल की रणनीति, आत्मविश्वास और नेतृत्व की सराहना की है.
जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि बर्मिंघम टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान गिल की सोची-समझी रणनीति और हाव भाव में विश्व स्तरीय खिलाड़ी के लक्षण हैं, जिनका भविष्य उज्ज्वल नजर आता है.
25 साल के गिल ने 5 टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में भी शतक जड़ा. ट्रॉट ने ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, ‘उनके हाव भाव और रन बनाने का तरीका सबसे अलग था. इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ उनके नियंत्रण ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया कि वह जिम्मेदारी ले रहे हैं और आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘उनकी मंशा साफ थी- मैं क्रीज पर टिका रहूंगा और कल फिर से खेलूंगा. मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें. वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, जिनका भविष्य उज्जवल है.’
Skillful. Splendid. Skipper #ShubmanGill!
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 2, 2025
The captain scored a delightful century to give #TeamIndia the upper hand at the end of Day 1!
Will he continue with the same momentum on Day 2?#ENGvIND 👉 2nd Test, Day 2 | THU, 3rd JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/LvLYJ6Safa
ट्रॉट ने आगे कहा, ‘ऐसी योजना को आत्मविश्वास के साथ अमल में लाना, जो जरूरी नहीं कि किताबों के मुताबिक हो, लेकिन विरोधी टीम पर बढ़त दिलाए, यह काबिल-ए-तारीफ है. एक कप्तान के रूप में इसका असर सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में बैठी टीम पर भी पड़ता है.'
ट्रॉट ने गिल की पारी की खास बातों में से एक यह बताई कि उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स और क्रिस वोक्स का सामना अलग-अलग तरीके से किया. उन्होंने कहा, 'कार्स की गति वोक्स से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन जो बात सबसे प्रभावशाली है, वह यह है कि गिल को दोनों के खिलाफ कैसे खेलना है, इसकी गहरी समझ है.'
ट्रॉट ने कहा, 'उन्हें (गिल को) पता था कि वोक्स स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश करेंगे. उनकी गेंदबाजी में तेज रफ्तार नहीं है. गिल ने इसके लिए एक योजना पहले से ही तैयार कर रखी थी. यह कोई ऐसी रणनीति नहीं थी जो उन्होंने उसी दिन सोची हो, बल्कि पहले से गहराई से विचार की गई रणनीति थी. यही बात अच्छे खिलाड़ियों को औसत खिलाड़ियों से और विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को बाकी सभी से अलग बनाती है.'
ट्रॉट ने माना, 'गिल ने एक ठोस गेम प्लान तैयार किया है. उन्हें पता है कि कब और कहां रन बनाने हैं. इंग्लैंड उन्हें मुश्किल फील्ड सेटिंग्स से चुनौती देने की कोशिश करेगा... लेकिन कुल मिलाकर वह बेहद प्रभावशाली हैं. वह शानदार खिलाड़ी हैं.'