scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah, ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह से कांप रहीं टीमें... ICC रैंकिंग में भी धमाल, इस साल दूसरी बार बने नंबर-1

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है. बुमराह ने हाल ही में खत्म हुई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए थे. इसका उन्हें फायदा मिला. बुमराह इस साल अब तक 38 टेस्ट विकेट ले चुके हैं.

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह.
जसप्रीत बुमराह.

Jasprit Bumrah, ICC Rankings: बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते ही बुधवार (2 अक्टूबर) को जारी हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया. टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 11 विकेट लेकर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है.

अश्विन नंबर-2 पर फिसल गए हैं. टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में बुमराह-अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ही काबिज हैं. टेस्ट की बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली ने भी जबरदस्त छलांग लगाई है. वो 6 पायदान चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.

एक साल में दूसरी बार नंबर-1 की गद्दी हथिया ली

बांग्लादेश के खिलाफ धांसू बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल भी 2 पायदान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 3 पायदान का नुकसान हुआ. वो 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजी के टॉप-10 में भी कोहली-यशस्वी और पंत ही शामिल हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भारी नुकसान हुआ है. वो 5 पायदान नीचे लुढ़कर टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. रोहित अब 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं. मगर इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा बुमराह की हो रही है, जिन्होंने इसी एक साल में दूसरी बार नंबर-1 की गद्दी हथिया ली है.

Advertisement

बुमराह ने ही कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा था

बुमराह ओवरऑल टेस्ट करियर में भी दूसरी बार ही नंबर-1 गेंदबाज बने हैं. इससे पहले बुमराह इसी साल फरवरी में टॉप पर काबिज हुए थे. तब बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर काबिज होने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे. उनसे पहले 1983 के वर्ल्ड कप विजेता तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कपिल देव का नाम था, जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 तक ही पहुंच सके थे.

विपक्षी टीमें बुमराह के सामने आने से कांपने लगीं

बुमराह जिस धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को शिकार बनाते हैं, उसे देखते हुए अब सभी विपक्षी टीमें उनसे कांपने लगी हैं. भारत के खिलाफ सीरीज का ऐलान होते ही टीमें बुमराह के खिलाफ खास रणनीति बनाना शुरू कर देते हैं. मगर इन सभी तैयारियों के बावजूद बुमराह से पार नहीं पा पाते हैं.

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में केपटाउन टेस्ट से किया था. इस पहले टेस्ट में बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे. जनवरी 2018 में खेले गए इस मैच में अफ्रीकी टीम 72 रनों से जीती थी. इसके बाद से बुमराह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी टीम के लिए एक मैच विनर गेंदबाज साबित हुए.

Advertisement

करियर का पहला ही साल बुमराह के लिए रहा था धांसू

साल 2018 बुमराह के टेस्ट करियर में अब तक का बेस्ट ईयर साबित हुआ है. उस साल उन्होंने सबसे ज्यादा 48 विकेट झटके थे. जबकि इस साल यानी 2024 में अब तक (2 अक्टूबर) बुमराह ने 38 विकेट लपक लिया हैं, जो उनके करियर का किसी एक साल का दूसरा बेस्ट परफॉर्मेंस है.

भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 घरेलू टेस्ट और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरान बुमराह अपने करियर में किसी एक साल में सबसे ज्यादा 48 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement