इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में जैसे ही 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और 17 साल के आयुष म्हात्रे को अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के लिए मौका मिला, उन्होंने बल्ले से तबाही मचा दी. दोनों के बीच एक तगड़ा कनेक्शन भी है.
दरअसल, दोनों अंडर-19 क्रिकेट में भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं. दोनों पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 'एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर 19 एशिया कप' (Asian Cricket Council Under-19s Asia Cup) में खेलने उतरे थे, तब इन दो युवा तुर्कों ने ओपनिंग की थी.
अब सवाल उठ रहा है, क्या यह दोनों टीम इंडिया के भविष्य के ओपनर हो सकते हैं. हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगा, लेकिन फिर भी इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बेलौस और बेखौफ होकर IPL में बल्लेबाजी की है, उससे यह बात तो तय है कि ये दोनों लंबी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं. बस अपने क्रिकेटिंग स्किल्स को और निखारने की जरूरत है. और फोकस क्रिकेट पर रहे ना कि इस खेल की चकाचौंध पर... तो निश्वित ही भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में दिख रहा है.
IPL यह सीजन यूं तो कई बड़े सितारों के लिए खास रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने बटोरी है. इसकी एक वजह दोनों की कम उम्र भी है. 14 साल के वैभव ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया, वहीं 17 साल के आयुष म्हात्रे ने भी संयम और क्लास के साथ अपने स्ट्रोक्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. आयुष को चेन्नई सुपर किंग्स में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह 30 लाख रुपए की कीमत में शामिल किया गया था. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये कीमत में वैभव को खरीदा था.
Bat, ball aur Vaibhav ki baatein. Going to miss this 😂💗 pic.twitter.com/ITQ3hw097o
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 21, 2025
देखा जाए तो दोनों ही खिलाड़ियों को मौका उनकी टीम में तब मिला जब उनके कप्तान इंजर्ड हुए. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इंजर्ड थे तो वैभव को मौका मिला, वहीं आयुष तो टीम में आए ही ऋतुराज की जगह थे. खास बात यह रही कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को ओपनिंग स्लॉट में खेलने का मौका मिला है. वैभव का प्लेइंग स्टाइल जहां पहली गेंद पर ही अटैक करके खेलने का है. वहीं, आयुष उनके विपरीत थोड़ा संभलकर खेलते हैं.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में डेब्यू किया. उन्होंने IPL डेब्यू मैच पहली ही गेंद पर सिक्स मारा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए. 28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बना दिए. इस पारी में उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. वहीं वो वे IPL में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बने थे. इसके बाद तो वैभव का हर किसी ने यशोगान किया.
𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q
दूसरी ओर आयुष ने 20 अप्रैल 2025 को अपना आईपीएल डेब्यू वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया. जहां उन्होंने 30 रनों की ध्यान खींचने वाली पारी खेली. हालांकि इस मुकाबले में वो तीसरे नंबर पर खेलने उतरे.
इसके बाद 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने ओपनिंग करते हुए 19 गेंदों पर 32 रन बनाए. लेकिन उनकी IPL में सबसे शानदार पारी RCB के खिलाफ 3 मई को आई. जहां उन्होंने 48 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले में चेन्नई को महज 2 रनों से हार मिली थी. पर आयुष ने दिल जीत लिया.
Truly a ch𝘼𝙈pion! 🦁#RCBvCSK #WhistlePodu pic.twitter.com/0FxmE6lQv9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 4, 2025
फिलहाल आयुष ने अब तक 6 मैचों में 206 रन बनाए. जहां उनका एवरेज 34.33 का है और स्ट्राइक रेट 187.27 का है. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 7 मुकाबलों में 252 रन बनाए हैं और उनका एवरेज एवरेज 36.00 का और स्ट्राइक रेट 206.55 का दर्ज किया गया.
वहीं चेन्नई का एक मैच गुजरात से बाकी है, ऐसे में आयुष के आंकड़ों में बदलाव हो सकता है. वहीं, राजस्थान नौवीं पोजीशन पर रहा और उसका सफर खत्म हो चुका है. वैसे एक बात आयुष और वैभव के साथ है कि अगर ये दोनों ऐसे ही कंसिस्टेंट रहे तो आने वाले समय में लेफ्ट राइट की जोड़ी भी बरकरार रहेगी.