scorecardresearch
 

IPL 2025, Shubman Gill: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर BCCI का एक्शन... इस वजह से लगा लाखों का फटका

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक्शन लिया है. शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया गया है. गिल मौजूदा सीजन में उन कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन पर इसी तरह का जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
X
Shubman Gill (Courtesy: PTI)
Shubman Gill (Courtesy: PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-35 में गुजरात टाइटन्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटन्स की के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने नाबाद 97 रन बनाए. बटलर की यादगार पारी के दम पर गुजरात ने 204 रनों के टारगेट को 4 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटन्स पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई हैं. यह मुकाबला शनिवार (19 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.

शुभमन पर BCCI ने क्यों लिया एक्शन?

इस मुकाबले के बाद अब गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक्शन लिया है. शुभमन गिल पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस मुकाबले में सात रन बनाकर रन आउट होने वाले शुभमन गिल उन कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन पर इसी तरह का जुर्माना लगाया गया. इस सूची में हार्दिक पंड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, रजत पाटीदार और अक्षर पटेल पहले ही एंट्री कर चुके थे.

यह भी पढ़ें: जोस बटलर के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइन्स की धमाकेदार जीत, टेबल में टॉप पर पहुंची

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विज्ञप्ति में कहा, 'गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है.'

Advertisement

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, 'यह आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.'

मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद जोस बटलर ने कहा, 'दो अंक पाकर बहुत खुश हूं. यह बल्लेबाजी के लिए शानदार विकेट था, हमारी कोशिश थी कि गेम को डीप तक ले जाएं और अटैकिंग शॉट खेलने के लिए अपने मौके चुनें. हमने इस दौरान कुछ अच्छी पार्टनरशिप की. आपको फिट रहना होगा, प्रेशर और गर्म मौसम में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement