scorecardresearch
 

विराट कोहली होने का क्या है मतलब! बार-बार लड़ना, हारकर भी लड़ना और फिर जीत आपके कदमों में...

व‍िराट कोहली को अंतत: IPL के 18वें सीजन में जाकर ख‍िताबी मुकाबला जीतने का सुख मिला. प‍िछले 17 सीजन में वो खेलने उतरे लेकिन उनकी टीम चूक गई. लेकिन कोहली ने कभी भी हिम्मत नहीं छोड़ी, वो हमेशा संघर्ष करते रहे. 3 जून को उनकी सालों की तपस्या का फल म‍िला, जब वो IPL का ख‍िताबी मुकाबला जीते, लेक‍िन हमेशाा इमोशन द‍िखाने वाले कोहली मैच खत्म होने से पहले ही वो भावुक हो गए.

Advertisement
X
Virat Kohli holds IPL trophy as captain Rajat Patidar and others celebrate during the presentation ceremony of IPL 2025 (PTI)
Virat Kohli holds IPL trophy as captain Rajat Patidar and others celebrate during the presentation ceremony of IPL 2025 (PTI)

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) का यह सीजन जब शुरू होने वाला था तो व‍िराट कोहली को लेकर एक ऐड खूब चर्चा में था. जहां उनकी जर्सी नंबर 18, सीजन नंबर 18 को लेकर कहा गया था कि यह सीजन उनका होने वाला है, ठीक हुआ भी वैसा ही. 17 साल बाद 18वें सीजन में अंतत: कोहली के नाम IPL ट्रॉफी हो ही गई. कोहली ने इस इस सीजन में खूब रन बरसाए, वो रन बनाने वाले ख‍िलाड़‍ियों की ल‍िस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. आईपीएल फाइनल में कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. 

कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 15 मैच खेले और 657 रन बनाए,  इसके साथ ही वो किसी एक आईपीएल सीजन में 600+ रन पांच बार बनाने वाले ख‍िलाड़ी भी बन गए. देखा जाए तो कोहली तो RCB टीम के लिए रन बरसा रहे थे, लेकिन यह टीम कहीं ना कहीं चूक जा रही थी. व‍िराट कोहली का IPL में प्रदर्शन ओवरऑल देखा जाए तो हमेशा से बेहतर रहा है. वह आईपीएल के एक सीजन में 973 रन (आईपीएल 2016 ) बनाने वाले ख‍िलाड़ी रहे हैं. 

आईपीएल 2025 में मिली महाव‍िजय के बाद विराट कोहली काफी भावुक नजर आए. कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जो आरसीबी के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं.

किंग कोहली ने इस ख‍िताबी जीत के बाद कहा- ये जीत सिर्फ हमारी टीम की नहीं, बल्कि हर उस फैन की है जो 18 सालों से इस पल का इंतजार कर रहा था, मैंने अपनी जवानी, अपना सर्वश्रेष्ठ दौर RCB को दिया है, हर बार दिल से खेला, पूरी जान लगाई, सच कहूं तो कभी लगता था ये दिन शायद ना आए, लेकिन जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई, दिल भर आया… भावनाएं रोक नहीं सका. 

Advertisement

यानी कोहली के इस बयान से एक बात तो साफ है कि इस रॉयल टीम के साथ उनकी लॉयल्टी शुरू से कायम रही. वह हमेशा से चाहते थे कि कैसे भी RCB जीत जाए. क्योंकि कोहली का प्रदर्शन आईपीएल में कभी ऐसा नहीं रहा कि वे आलोचना के घेरे में आए हों. वह हर बार रन बना ही रहे थे. लेकिन कई बार टीम का कॉम्ब‍िनेशन भी बेहतर रहा पर टीम आख‍िरी फ्रंट‍ियर जीतने के मौके पर चूक जाती थी. आइए आपको बताते हैं कि कोहली और RCB का साल दर साल प्रदर्शन कैसा रहा? वैसे कोहली वो हर बार लड़कर, उठकर इस टीम को ज‍िताने के ल‍िए पुराने जोश के साथ आते रहे और इस बार उनका यह सपना अंतत: सच हो गया.  

कोहली का साल दर साल प्रदर्शन 

आईपीएल ने आईपीएल 2025 सीजन में कुल 15 मैच खेले और 657 रन बरसाए. 
- आईपीएल 2024 में कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाए.
- 2023 के आईपीएल सीजन में कोहली ने 14 मुकाबलों में 639  रन बनाए थे.  
- आईपीएल 2023 में कोहली ने 16    मैचों में 341 रन बनाए. 
-आईपीएल 2021 में कोहली ने 15 मैचों 405 रन बनाए . 
- आईपीएल 2020 में किंग ने 15 मैचों में 466 रन स्कोर किए. 
- साल 2019 में कोहली ने 14 मुकाबलों में 464 रन बनाए. 
- 2018 में कोहली ने 14 मैचों में 530 रन बनाए. 
- 2017 में कोहली का सीजन बेहतर नहीं रहा और उन्होंने 10 मैचों में 308 न बनाए.
-  2016 में कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए जो आईपीएल इत‍िहास में किसी एक ख‍िलाड़ी का एक सीजन में सर्वाध‍िक स्कोर है. 
- 2015 में 16 मैचों में 505 रन बनाए. 2014 में कोहली ने 14 मैचों में 359 रन बनाए. 
- 2013 मे कोहली ने 16 मैचों में 634 रन बनाए. 
- 2012 सीजन में कोहली ने 16 मुकाबलों में 364 रन बनाए.
-  2011 में RCB की टीम फाइनल खेली थी, इस सीजन में कोहली ने 16 मैचों में 557 रन बनाए थे. 
- 2010 में कोहली ने 16 मैचों में 307 रन बनाए. 
- 2009 के सीजन में भी RCB की टीम आईपीएल फाइनल खेली थी, जहां उसने 16 मैचों में 246 रन बनाए थे. 
- आईपीएल के ओपन‍िंग सीजन (2008) में कोहली ने 13 मैचों में 165 रन बनाए थे. 

Advertisement

RCB का साल दर साल प्रदर्शन 
2008 – RCB अंक तालिका में 7वें स्थान पर रही, शुरुआत निराशाजनक रही. 
2009 – टीम ने शानदार वापसी की और फाइनल तक पहुंचकर दूसरा स्थान हासिल किया. 
2010 – RCB ने अच्छा प्रदर्शन किया और तीसरे स्थान पर रही. 
2011 – एक बार फिर फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी, दूसरे स्थान पर रही टीम. 
2012 – उतार-चढ़ाव भरे सीजन में टीम 5वें स्थान पर रही और प्लेऑफ से चूक गई. 
2013 – विराट कोहली की कप्तानी में टीम 5वें स्थान पर रही, प्लेऑफ से बाहर. 
2014 – टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा और RCB 7वें स्थान पर रही. 
2015 – कुछ शानदार पारियों के दम पर टीम ने तीसरा स्थान पाया. 
2016 – विराट कोहली के ऐतिहासिक सीजन में टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन रही दूसरे स्थान पर. 
2017 – बेहद खराब सीजन, RCB 8वें स्थान पर रही. 
2018 – टीम थोड़ा बेहतर खेली लेकिन अंत में 6वें स्थान पर रही. 
2019 – एक बार फिर टीम 8वें स्थान पर रही, सबसे निचले पायदान पर. 
2020 – प्लेऑफ में पहुंची और सीजन का अंत चौथे स्थान पर किया. 
2021 – लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम फिर से चौथे स्थान पर रही. 
2022 – दमदार खेल के साथ RCB ने तीसरे स्थान पर सीजन खत्म किया. 
2023 – कुछ अच्छे मुकाबलों के बावजूद टीम 6वें स्थान पर रही. 
2024 – संतुलित प्रदर्शन के दम पर RCB 4वें स्थान पर रही. 
2025 – इतिहास रचा, पहली बार IPL की चैंपियन बनी और पहला स्थान हासिल किया. 

Advertisement

कोहली और RCB का IPL फाइनल कनेक्शन (2025 के पहले के मुकाबले)

2009 में RCB IPL फाइनल 6 रनों से हारी: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग के इत‍िहास की बात करें तो इसकी शुरुआत 2008 में हुई. तब पहली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ख‍िताब जीता था. 
RCB की टीम को अपना पहला IPL फाइनल खेलने का मौका साल 2009 में मिला. 24 मई 2009 को RCB बनाम डेक्कन चार्जर्स (DC) के बीच मुकाबला जोहान‍िसबर्ग में हुआ. जहां DC ने एडम‍ ग‍िलक्रिस्ट की कप्तानी में पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 143/ 6 का स्कोर बनाया. 

जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई और उसे 6 रन से यह ख‍िताबी मुकाबला गंवा दिया. कोहली ने तब उस मुकबाले में 7 रन बनाए थे, RCB के कप्तान अन‍िल कुंबने ने उस मैच में 16 रन देकर 4 विकेट लिए. इस मुकाबले में RCB की टीम के लगातार विकेट ग‍िरते रहे. 

2011 में RCB को CSK ने दी मात: RCB की टीम को अपना दूसरा IPL खेलने का मौका साल 2011 में मिला. यह मैच 28 मई को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हुआ. जहां पहले खेले हुए चेन्नई ने प्लेयर ऑफ द मैच मुरली व‍िजय के 95 रनों की बदौलत 205/5 बनाए. जवाब में खेलने डेन‍ियल विटोरी की कप्तानी में खेलने उतरी RCB की टीम 147/8 रन ही बना पाई, तब उस मुकाबले में विराट कोहली ने 35 रन बनाए थे. RCB के सौरभ त‍िवारी 42 रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर थे. 

Advertisement

2016 में RCB की टीम जीतते-जीतते हारी: IPL  2016 का यह सीजन विराट कोहली के ल‍िए शानदार रहा था, क्योंकि उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 973 रन 81.08 के एवरेज और 152.03 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. यह आज भी एक सीजन में किसी एक ख‍िलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. IPL 2016 के फाइनल में RCB की कप्तानी व‍िराट कोहली कर रहे थे और उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेव‍िड वॉर्नर थे. 

यह मुकाबला 29 मई 2016 को बेंगलुरु के एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. जहां SRH ने डेव‍िड वॉर्नर के 69 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे. फ‍िर इस मुकाबले के रनचेज में  बेंगलुरु की टीम ने 10.3 ओवर्स में 114 रन जोड़ लिए, तब इसी स्कोर पर ओपनर क्रिस गेल (76) आउट हुए. फ‍िर RCB के 140 के स्कोर पर कोहली (54) भी आउट हो गए. लेकिन इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों के आउट होने के बाद RCB की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 8 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं केएल राहुल उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

IPL 2025 के फाइनल में क्या हुआ? 

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब आरसीबी ने 17 साल बाद जीता. फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.  इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. आरसीबी की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी थी. आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. कोहली के बल्ले से 43 रन आए. वहीं जेमिसन और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके थे. इसके जवाब में उतरी पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने ये खिताब जीत लिया.  पंजाब की ओर से शशांक सिंह ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं इस मुकाबले में क्रुणाल पंड्या ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए. उनकी कसी हुई गेंदबाजी से ही RCB की टीम मैच में वापस आई. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement