scorecardresearch
 

Ind Vs Wi 3rd T20: वनडे के बाद T20 में भी WI का सूपड़ा साफ, ICC रैंकिंग में नंबर-1 बनी टीम इंडिया

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने टी-20 सीरीज को भी जीत लिया है. रविवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने 17 रनों से जीत हासिल की, इसी के साथ 3-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली.

Advertisement
X
Team India Champions (@BCCI)
Team India Champions (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया
  • तीसरे टी-20 को 17 रनों से भारत ने जीता

Ind Vs Wi 3rd T20: भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोलकाता में खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ को जीत लिया है. रविवार को तीसरा मैच जीतकर भारत ने 3-0 से इस सीरीज़ को अपने नाम किया. अहमदाबाद में खेली गई वनडे सीरीज़ में भी टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की थी. रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद उनकी ये लगातार तीसरा क्लीन स्वीप है. 

टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 167 रन ही बना पाई और भारत ने 17 रनों से ये मैच अपने नाम किया.

प्लेयर ऑफ द मैच: सूर्यकुमार यादव, प्लेयर ऑफ द सीरीज़: सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम इस सीरीज़ में जीत के साथ आईसीसी की रैंकिंग में नंबर-वन बन गई है. सीरीज़ की शुरुआत से पहले भारतीय टीम 268 रेटिंग के साथ नंबर-दो पर थी, जबकि इंग्लैंड 269 रेटिंग के साथ नंबर-एक टीम थी. अब जब तीन मैच की सीरीज़ खत्म हुई है, तब भारत नंबर एक बन गया है. 

क्लिक करें: वेंकटेश अय्यर-सूर्यकुमार यादव ने मचाई असली ‘तबाही’, 6 ओवर में बनाए 90 रन, जड़े 9 छक्के 

तीसरा मैच भी रहा रोमांचक

भारत ने वेस्टइंडीज़ को 185 रनों का लक्ष्य दिया था. वेस्टइंडीज़ की टीम एक बार फिर मुकाबले को आखिरी ओवर तक ले गई, ऐसे में दर्शकों की धड़कनें बढ़ी हुई थीं. वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 18 बॉल में 37 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम इंडिया के आखिरी ओवर्स में बेहतरीन बॉलिंग की. 

Advertisement


18वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट निकाला. उनके बाद हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में 8 रन दिए और एक विकेट निकाला. आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज़ को 23 रन बनाने थे, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ पांच रन दिए और एक विकेट ले लिया. 

वेस्टइंडीज़ की ओर से एक बार फिर सिर्फ निकोलस पूरन ही अकेले लड़ाई लड़ते हुए दिखाई पड़े. निकोलस पूरन ने 47 बॉल में 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा. पूरन के अलावा आखिरी में सिर्फ रोमारियो शेफर्ड 29 रन बना पाए. लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम एक बार फिर आखिरी में बाजी मारने से चूक गई. 

क्लिक करें: चार साल बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए रोहित शर्मा, इतिहास रचने से चूके 

सूर्यकुमार-वेंकटेश ने लूट लिया मेला

भारत ने इस मैच में चार बदलाव किए और कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे नंबर पर खेलने का फैसला किया. ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी नहीं चल पाई. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी धुआंधार पारी खेलने के बाद जल्दी आउट हुए. लेकिन वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने कमाल कर दिया.

दोनों ने आखिरी 6 ओवर्स में 91 रन बना दिए. दोनों की पार्टनरशिप में 9 छक्के लगे, सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर बताया कि वह टॉप ऑर्डर के अलावा फिनिशिंग रोल में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.

Advertisement

रोहित युग का शानदार आगाज़

टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बनने के बाद से ही रोहित शर्मा जीत के रथ पर सवार हैं. पहले उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया, उसके बाद वेस्टइंडीज़ को वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया. अब टी-20 सीरीज़ में भी रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सूपड़ा साफ कर दिया है.

वेस्टइंडीज़ का भारत दौरा: 2022

पहला टी-20: भारत 6 विकेट से जीता
दूसरा टी-20: भारत 8 रनों से जीता
तीसरा टी-20: भारत 17 रनों से जीता

पहला वनडे: भारत 6 विकेट से जीता
दूसरा वनडे: भारत 44 रनों से जीता
तीसरा वनडे: भारत 96 रनों से जीता


 

 

Advertisement
Advertisement