scorecardresearch
 

Rohit Sharma, Ind Vs Wi 3rd T-20: चार साल बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए रोहित शर्मा, इतिहास रचने से चूके

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं कर पाए. रोहित शर्मा ने इस मैच में ओपनिंग करने नहीं आने का फैसला किया था.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-वेस्टइंडीज़ का तीसरा टी-20 मैच
  • कप्तान रोहित शर्मा ने नहीं की ओपनिंग

Rohit Sharma, Ind Vs Wi 3rd T-20: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रयोग किया. एक लंबे वक्त के बाद रोहित शर्मा टी-20 में ओपनिंग करने नहीं आए और उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. हालांकि, रोहित शर्मा का ये प्रयोग सफल नहीं हो पाया.

तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. कप्तान 15 बॉल में सिर्फ 7 रन ही बना पाए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में भी अधिकतर चौथे नंबर पर खेलते हुए नज़र आए हैं. 

क्लिक करें: तीसरे T-20 में फेल हो गया रोहित का IPL फॉर्मूला! फैन्स भी हुए हैरान

अगर टीम इंडिया के लिए बात करें तो ये चार साल बाद हुआ है, जब रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. आखिरी बार उन्होंने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ किया था, जब भी वह जीरो रन पर ही आउट हो गए थे. 


टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा 9 मैच की 8 पारियों में सिर्फ 188 रन ही बना पाए हैं, इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं. जबकि एक बार वह ज़ीरो पर आउट हुए हैं. जबकि बतौर ओपनर रोहित शर्मा टी-20 में चार शतक जड़ चुके हैं. 

इस सीरीज़ में रोहित शर्मा: 40 रन, 19 रन, 7 रन

इतिहास रचने से चूक गए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के पास एक खास मौका था कि वह बड़ी पारी खेलकर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते थे. हालांकि, उनके बल्ले ने आज साथ नहीं दिया. टी-20 इंटरनेशल में रोहित शर्मा दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 3263 रन हैं, जबकि उनसे आगे मार्टिन गुप्टिल 3299 रनों के साथ नंबर एक और 3296 रनों के साथ विराट कोहली नंबर दो पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में विराट कोहली नहीं होंगे, ऐसे में तब रोहित शर्मा के पास फिर मौका होगा. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement