Ind Vs Sa, 3rd ODI, Team India Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीता है और बॉलिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं.
आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जयंत यादव और दीपक चाहर खेल रहे हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठाया गया है.
मैच की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डि कॉक, यानेमन मलान, तेम्बा बवूमा (कप्तान), एडन मार्करम, रस्सी वान दर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहुक्वायो, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी नगीदी
Four changes for #TeamIndia in the final ODI.
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
Live - https://t.co/dUN5jhH06v #SAvIND pic.twitter.com/Ml02ISfjSE
टॉस के वक्त जब कप्तान केएल राहुल टीम में बदलाव गिना रहे थे, तब वह इतना कन्फ्यूज़ हो गए कि चौथे खिलाड़ी का नाम ही भूल गए. दरअसल, ऐसा कभी-कभी ही होता है कि टीम में इतने सारे बदलाव किए हैं और केएल राहुल अभी कप्तानी में नए-नए भी हैं.
बॉलिंग यूनिट बदलना हुआ मजबूरी
आपको बता दें कि भारतीय टीम तीन वनडे मैच की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है. पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया की बैटिंग खराब रही, लेकिन बॉलिंग पर भी काफी सवाल खड़े हुए. यही वजह है कि बॉलिंग यूनिट को बदलने पर मजबूर होना पड़ा.
शुरुआती दोनों मैच में भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फेल साबित हुए, दोनों मैच में उन्होंने रन लुटाए. जबकि रविचंद्रन अश्विन भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए. ऐसे में अब आखिरी मैच में टीम इंडिया ने नए बॉलर्स को मौका दिया, जो भविष्य की तैयारी भी हो सकता है.