Deepak Chahar (getty) भारत के लिए आखिरी ओवरों में दीपक चाहर (54 रन) ने तूफानी बैटिंग कर उम्मीद जगाई थी. लेकिन अहम मोड़ पर उनका आउट होना टीम को भारी पड़ गया. भारत के लिए विराट कोहली ने 65 और शिखर धवन ने 61 रनों की पारी खेली.
तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में भारत का पांचवीं बार सूपड़ा साफ हुआ है. वहीं, केएल राहुल बतौर ओडीआई कप्तान पहले तीन मुकाबले गंवाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन गए हैं.
🚨 RESULT | #PROTEAS WON BY 4 RUNS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 23, 2022
An absolute nail-biter to end a fantastic #BetwayODISeries and tour🤩
Thank you @BCCI for an amazing series during a chaotic time👏 we looking forward to seeing you again soon😬 #SAvIND #BePartOfIt pic.twitter.com/4QK5uMWTDH
बुमराह भी चलते बने हैं. बुमराह बड़ा हिट मारने के चक्कर में एंडिले बवुमा को कैच थमा बैठे. भारत को अब नौ गेंद पर सात रन बनाने हैं
दीपक चाहर के रूप में भारत को आठवां झटका लगा है. चाहर (54) को लुंगी एनगिडी ने चलता किया. 12 गेंदों पर 8 रनों की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल क्रीज पर हैं.
Deepak Chahar falls with India needing 10 runs to win! 😮
— ICC (@ICC) January 23, 2022
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/u8dAzkQuxt pic.twitter.com/xaouvibW90
दीपक चाहर ने 31 गेंदों पर पांच चौके एवं दो छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत को अब 22 गेंदों पर 17 रन चाहिए.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
A crucial half-century from @deepak_chahar9. Will he turn it into a match winning knock?
Live - https://t.co/dUN5jhH06v #SAvIND pic.twitter.com/YXuR8kUSA0
भारत को अब चार ओवरों में 21 रनों की दरकार है. दीपक चाहर 30 बॉल पर 49 और जसप्रीत बुमराह सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दीपक चाहर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं. भारत को छह ओवरों में 41 रनों की दरकार है. चाहर 20 बॉल में 33 और जसप्रीत बुमराह पांच रन बनाकर क्रीज हैं.
भारत का सातवां विकेट गिर गया है. 43वें ओवर की पहली गेंद पर जयंत यादव डगआउट लौट गए हैं. जयंत (2 रन) को लुंगी एनगिडी ने एक स्लोअर बॉल पर टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर सात विकेट पर 223 रन है.
भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. सूर्यकुमार यादव भी टीम का साथ छोड़ चुके हैं. सूर्या (39 रन) को ड्वेन प्रिटोरियस ने टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. 40 ओवरों के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 210 रन है. दीपक चाहर और जयंत यादव क्रीज पर हैं.
भारत को पांचवां झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर सिसांडा मगाला की बॉल पर एंडिले फेलुक्वायो के हाथों लपके गए. 37.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 200 रन है. सूर्यकुमार यादव 33 और दीपक चाहर एक रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां क्लिक करें- Virat Kohli Fifty, Anushka Sharma Reaction: किंग कोहली का स्पेशल सेलिब्रेशन, दिल जीत लेगा अनुष्का-वामिका का रिएक्शन, Video
भारतीय टीम को चौथा झटका लग गया है. विराट कोहली 65 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को केशव महाराज ने टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 32 ओवरों के बाद चार विकेट पर 157 रन है. सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
Keshav Maharaj picks up a crucial wicket to swing the momentum👀 #SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/e0bymH9Tgu
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 23, 2022
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने एंडिले फेलुक्वायो की बॉल पर सिंगल लेकर यह मुकाम हासिल किया. कोहली के वनडे इंटरनेशनल का यह 64वां अर्धशतक है.
एंडिले फेलुक्वायो ने भारत को एक और झटका दिया है. ऋषभ पंत बिना खाता पवेलियन लौट गए हैं. 24 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 121 रन है.
यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने खेला ऐसा शॉट कि उड़ गई गिल्लियां, फिर भी नहीं हुए OUT!
116 रनों के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. शिखर धवन 61 रन बनाकर एंडिले फेलुक्वायो की बॉल पर क्विंटन डिकॉक के हाथों लपके गए. विराट कोहली 42 और ऋषभ पंत शून्य रन बनाकर क्रीज हैं
शिखर धवन ने मौजूदा वनडे सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. धवन ने केशव महाराज की बॉल पर एक रन लेकर 58 बॉल खेलकर यह मुकाम हासिल किया है. धवन के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 35 वां अर्धशतक है. 18 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 90 रन है. 19 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 103 रन है. धवन 54 और विराट कोहली 36 रन बनाकर क्रीज हैं.
FIFTY for @SDhawan25 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
Live - https://t.co/2aNhtssexO #SAvIND pic.twitter.com/sF61nceYlj
15 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 75 रन है. शिखर धवन 42 और विराट कोहली 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है.
After the loss of an early wicket, @SDhawan25 & @imVkohli bring up a fine 50-run partnership.
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
Live - https://t.co/2aNhtssexO #SAvIND pic.twitter.com/ohSbN7TupM
10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 और शिखर धवन 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारियों की दरकार है.
🔋 POWERPLAY DONE
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 23, 2022
A competitive start to the last innings of the series,
🇮🇳 @BCCI are 50/1 after 10 overs
📺 Live on SuperSport Grandstand and SABC 3
📝 Ball by ball: https://t.co/c1ztvrT95P #SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt 🏏
18 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. केएल राहुल 9 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने. जानेमन मलान ने राहुल का कैच लपका. फिलहाल शिखर धवन और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
Lungi Ngidi striking early to get the #Proteas off and running🔥 #SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/3ya61hUSsE
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 23, 2022
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. मेजबान टीम की ओर से पहला ओवर लुंगी एनगिडी ने किया, जिसमें कुल आठ रन बने. पहले ओवर के बाद भारत- 8/0. केएल राहुल आठ और शिखर धवन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत को क्लीन स्वीप से बचने के लिए 288 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन, वहीं जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए.
🔁 CHANGE OF INNINGS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 23, 2022
A Quinton de Kock (124) master class, supported by Rassie van der Dussen (52), see the #Proteas post 287 all out👊 #SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/8SxwpyDduQ
साउथ अफ्रीका का सातवां विकेट गिर गया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने ड्वेन प्रिटोरियस को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 48 ओवर्स के बाद अफ्रीकी टीम ने सात विकेट पर 279 रन बना लिए हैं.
46 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 264 रन है. डेविड मिलर 27 और ड्वेन प्रिटोरियस 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका की नजरें 300 रनों तक पहुंचने पर हैं.
भारत को छठी सफलता मिल गई है. एंडिले फेलुक्वायो चार रन बनाकर श्रेयस अय्यर की थ्रो पर रन आउट हुए. साउथ अफ्रीका का स्कोर- 228/6 रन है.
साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट गिर गया है. रस्सी वेन डर डुसेन ( 52) को युजवेंद्र चहल ने श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर्स के बाद पांच विकेट पर 219 रन है. डेविड मिलर दो और एंडिले फेलुक्वायो बगैर खाता खोले बीच मैदान पर हैं.
Another wicket! 👀
— ICC (@ICC) January 23, 2022
Shreyas Iyer takes a splendid catch and Rassie van der Dussen departs 🔥
South Africa are 218/5.
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/u8dAzkQuxt pic.twitter.com/ux9TyvQDnz
क्विंटन डिकॉक को आखिरकार भारतीय टीम आउट करने में सफल रही है. डिकॉक (124 रन) को जसप्रीत बुमराह ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. 36 ओवर्स में साउथ अफ्रीका का स्कोर- 216/4 रन है.
यहां क्लिक करें- Virat Kohli Daughter Vamika first picture, Ind Vs Sa 3rd ODI: विराट कोहली की बेटी की पहली झलक, मैच के दौरान अनुष्का संग नज़र आई वामिका
35 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 212 रन है. क्विंटन डिकॉक 122 और रस्सी वेन डर डुसेन 50 रन बनाकर क्रीज हैं. दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम की नाक में दम करके रखा हुआ है.
Fifty for Rassie van der Dussen! 👌
— ICC (@ICC) January 23, 2022
The South African is yet to be dismissed this series 👀
Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/u8dAzkQuxt pic.twitter.com/CmZjMCoagq
क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 108 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. डिकॉक ने इस पारी में नौ चौके एवं दो छक्के लगाए हैं. भारत के खिलाफ उनका यह छठा शतक है. दूसरे छोर पर रस्सी वेन डर डुसेन भी 40 रन बनाकर क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों के बीच अबतक 103 रनों की साझेदारी हो चुकी है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 30.3 ओवरों में 173/3 रन है.
23 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 129 रन है. क्विंटन डिकॉक 77 और रस्सी वेन डर डुसेन 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
क्विंटन डिकॉक ने शानदार फार्म जारी रखते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. डिकॉक ने 59 गेंदों पर पांच चौके की मदद से यह आंकड़ा छुआ है. 18 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन है.
Quinny doing what he does best👏 The opener moves to his 28th ODI half-century#SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/f7JpH6qxE9
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 23, 2022
भारत को तीसरी सफलता मिल चुकी है. एडन मार्करम को दीपक चाहर ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करा दिया. मार्करम ने 15 रनों का योगदान दिया. 12.2 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन है.
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिर चुका है. टेम्बा बावुमा को भारतीय कप्तान केएल राहुल ने एक सटीक थ्रो पर रन आउट किया. बावुमा ने आठ रनोंं का योगदान दिया. सात ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 36 रन है. डिकॉक 26 और एडन मार्करम बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को तीसरे ही ओवर में पहली सफलता मिल गई है. जानेमन मलान (SA) को दीपक चाहर ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर आठ रन है. क्विंटन डिकॉक का साथ देने टेम्बा बावुमा क्रीज पर आए हैं.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. भारत की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने डाला, जिसमें दो रन बने. क्विंटन डिकॉक एक और जानेमन मलान खाता खोले बिना क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका XI: जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रस्सी वेन डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगाला.
यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 3rd ODI, Team India Playing 11: आखिरी मैच में टीम इंडिया ने किए 4 बदलाव, कप्तान राहुल नाम भी भूले, ये है प्लेइंग-11
इस मुकाबले में जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा को चांस मिला है.
भारत की XI: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
Four changes for #TeamIndia in the final ODI.
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
Live - https://t.co/dUN5jhH06v #SAvIND pic.twitter.com/Ml02ISfjSE
तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज परिस्थितियों का किस तरह लाभ उठा पाते हैं.
#TeamIndia win the toss and elect to bowl first in the final ODI.
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
Live - https://t.co/2aNhtssexO #SAvIND pic.twitter.com/Mwd4qaHi9s
टीम इंडिया ओडीआई सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए तैयार है. यह मुकाबला कप्तान केएल राहुल के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सीरीज गंवाने के बाद उनके लीडरशिप रोल पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
Huddle Talk ✅#TeamIndia gearing up for the final ODI of the series. 👍 👍#SAvIND pic.twitter.com/yP7phvJ0pU
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
वनडे सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेला जा रहा है. मैच से ठीक पहले यहां धूप निकल रही है, ऐसे में पूरा मुकाबला होने के आसार हैं. टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर अपने दौरे को अच्छे मोड़ पर खत्म करना चाहेगी. आखिरी मैच में कई अहम बदलाव भी हो सकते हैं.
Hello & welcome from the Newlands, Cape Town for the third & final #SAvIND ODI. 👋#TeamIndia pic.twitter.com/GuHOHteWpI
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022