India Vs South Africa 1st Test: भारतीय टीम और साउथ के बीच आज (26 दिसंबर) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 से शुरू होगा. मगर इस शहर का मौसम ठीक नजर नहीं आ रहा है.
सेंचुरियन में मौसम का मिजाज देखते हुए ऐसा लग रहा है, जैसे इंद्रदेव इस टेस्ट मैच से नाराज हैं. दरअसल, 5 दिवसीय इस टेस्ट मैच के दौरान बारिश की आशंका है. शुरुआती दो दिनों का खेल तो पूरी तरह बारिश से धुलता दिख रहा है. हालांकि आखिर में मौसम साथ दे सकता है.
आज सेंचुरियन में बारिश की आशंका 96%
सेंचुरियन में आज (26 दिसंबर) मौसम काफी खराब नजर आ रहा है. Accuweather के मुताबिक, इस दिन बारिश की आशंका 96 प्रतिशत है. पहले दिन हवाओं की गति भी 52 km/h की रहेगी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
सेंचुरियन में मंगलवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 22 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 13 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 96%
बादल छाए रहेंगे: 71%
हवाओं की गति रहेगी: 52 km/h
Accuweather की मानें तो मैच के पहले दिन (मंगलवार) सेंचुरियन में बारिश की आशंका 96 प्रतिशत और दूसरे दिन (बुधवार) 84 प्रतिशत तक है. हालांकि इसके बाद तीसरे दिन यानी 28 दिसंबर को बारिश की आशंका 45 प्रतिशत तक रहेगी.
सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक बारिश का पूर्वानुमान
तारीख: बारिश की आशंका
26 दिसंबर: 96%
27 दिसंबर: 84%
28 दिसंबर: 45%
29 दिसंबर: 55%
30 दिसंबर: 40%
पिच से गेंदबाजों को मिलेगी तेजी और उछाल
बता दें कि यह पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में होगा. यहां के विकेट से तेजी और असमान उछाल मिलती है, जिससे की मुकाबला कड़ा होने की संभावना है. सुपरस्पोर्ट पार्क में अमूमन 4 दिन के अंदर नतीजा निकल जाता है, लेकिन अगर पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाता है और टॉस दूसरे दिन होता है तो फिर पहले बल्लेबाजी करना निश्चित तौर पर मुश्किल काम होगा.
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (दूसरा टेस्ट).
साउथ अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड बेडिंघम.