IND vs SA 1st Test Day 2 Highlights: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत... दूसरे दिन हुआ विकेटों का पतझड़, स्टम्प तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 93/7
Ind vs SA, 1st Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे. भारत भी पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. फिर अफ्रीका की दूसरी पारी भी लड़खड़ा चुकी है.
Advertisement
X
कोलकाता टेस्ट मैच का दूसरा दिन एक्शन से भरपूर रहा है. (Photo: Getty)
India vs South Africa 1st Test, Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दूसरे दिन (15 नवंबर) का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन स्टम्प तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 93 रन बना लिए और उसके 7 विकेट गिरे हैं. कॉर्बिन बॉश 1 और टेम्बा बावुमा 29 रन बनाकर नॉटआउट हैं. साउथ अफ्रीका की लीड सिर्फ 63 रनों की है.
मुकाबले के दूसरे दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला और कुल 15 विकेट गिरे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन बनाए. उसे सिर्फ 30 रनों की लीड मिली थी. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 159 रन बनाए थे.
Stumps, Day 2! 🌙#TheProteas Men close the day on 93/7 after 35 overs, holding a lead of 63 runs. 🇿🇦🏏
Everything is still to play for as we look to return tomorrow and build a defensible total. 💪 pic.twitter.com/dr9xKDeTQb
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. रयान रिकेल्टन 11 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने. वहीं दूसरे ओपनर एडेन मार्करम (4 रन) को रवींद्र जडेजा ने चलता किया. इसके बाद जडेजा ने एक ही ओवर में वियान मुल्डर (11 रन) और टोनी डी जोरजी (2 रन) को पवेलियन भेज दिया. ट्रिस्टन स्टब्स (5 रन) भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और जडेजा ने उन्हें बोल्ड किया. स्टब्स के आउट होने के समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 60/5 था. इसके बाद दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने काइल वेरेने (9 रन) और मार्को जानसेन (13 रन) के भी विकेट गंवाए. वेरेन को अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. जबकि जानसेन का विकेट कुलदीप यादव ने लिया.
Advertisement
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड: (93/7, 35 ओवर्स)
भारत की पहली पारी: साइमन हार्मर की कातिलाना गेंदबाजी
भारतीय टीम की शुरुआत पहली पारी में बिल्कुल अच्छी नहीं रही. बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल केवल 12 रन बनाकर मार्को जानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने पहले दिन के खेल के आखिरी सत्र में भारतीय टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
दूसरे दिन के खेल के पहले घंटे में भी केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने बढ़िया बैटिंग की. राहुल ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने चार हजार रन भी पूरे कर लिए. सुंदर 29 रनों के निजी स्कोर पर साइमन हार्मर का शिकार बने. इसके बाद क्रीज पर उतरे शुभमन गिल 4 रनों के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. चौका जड़ने के बाद उन्होंने गर्दन में दर्द की शिकायत की.
भारतीय टीम का तीसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा, जो 39 रन बनाकर स्पिनर केशव महाराज का शिकार बने. ऋषभ पंत (27 रन) ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर खेले, लेकिन उनकी इनिग्स ज्यादा देर नहीं चली. पंत को कॉर्बिन बॉश ने आउट किया. ध्रुव जुरेल भी 14 रन बनाकर साइमन हार्मर की गेंद पर चलते बने. जुरेल के आउट होने के समय भारत का स्कोर 153/5 था. भारत को छठा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा, जो 27 रन बनाकर हार्मर की गेंद पर LBW हुए. जडेजा के आउट होते ही भारतीय टीम का स्कोर 171/6 हो गया. कुछ देर बाद ही कुलदीप यादव (1) भी मार्को जानसेन की गेंद पर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज (1 रन) और अक्षर पटेल (16 रन) आउट होने वाले आखिरी दो बल्लेबाज रहे. साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने चार विकेट झटके. मार्को जानसेन को भी तीन विकेट मिले.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी: जसप्रीत बुमराह का 'पंजा'
साउथ अफ्रीका की पहले पारी में शुरुआत शानदार रही और उसका स्कोर एक समय 57/0 था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. नतीजा ये हुआ कि साउथ अफ्रीका छोटे स्कोर पर ही सिमट गया. एडेन मार्करम (31), रयान रिकेल्टन (23), वियान मुल्डर (24) और टोनी डी जोरजी (24) को स्टार्ट तो मिले, लेकिन ये खिलाड़ी उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे घातक साबित हुए. उन्होंने सिर्फ 27 रन देकर पांच विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी दो-दो सफलता हाथ लगी.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोरकार्ड: 159/10 (54.6 ओवर)
कोलकाता टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज
भारत vs साउथ अफ्रीका (H2H)
कुल टेस्ट मैच- 44
भारत ने जीते- 16
भारत ने हारे-18
ड्रॉ-10
भारत का कोलकाता में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल टेस्ट मैच-42
भारत ने जीते- 13
भारत ने हारे- 9
ड्रॉ-20
भारत vs साउथ अफ्रीका टेस्ट (H2H) कोलकाता में
कुल टेस्ट मैच-3
भारत ने जीते- 2
भारत ने हारे-1