scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England 2nd Test, Day 3 Updates: जो रूट की साहसिक शतकीय पारी, इंग्लैंड को मिली भारत पर बढ़त

aajtak.in | लंदन | 14 अगस्त 2021, 11:35 PM IST

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन मेजबान कप्तान जो रूट के नाम रहा. रूट ने बेहद शानदार बल्लेबाजी की और टीम को संकट से उबारने में कामयाब रहे जिससे इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिल गई.

India vs England Live Updates (PTI)-16:9 India vs England Live Updates (PTI)-16:9

India vs England 2nd Test Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन जो रूट के नाम रहा. एक छोर पर टिक कर बल्लेबाजी करते हुए रूट ने न सिर्फ 180 रनों की अविजित पारी खेली बल्कि मेहमान टीम पर महत्वपूर्ण बढ़त भी दिला दी. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए. भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे.

11:35 PM (4 वर्ष पहले)

मोहम्मद सिराज चमके

Posted by :- Surendra Verma
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके (पीटीआई)
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके (पीटीआई)
11:34 PM (4 वर्ष पहले)

कप्तान रूट ने किया कमाल

Posted by :- Surendra Verma
जो रूट ने 321 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके की मदद से नाबाद 180 रनों की पारी खेली
11:08 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की पारी 391 रन पर खत्म

Posted by :- Surendra Verma

कप्तान जो रूट (नाबाद 180) की साहसिक बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 391 रन पर खत्म हो गई. इस तरह से मेजबान टीम भारत पर पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने में कामयाब रही. हालांकि टीम बड़ी बढ़त बनाने में नाकाम रही. कप्तान जो रूट ने नाबाद 180 रनों (321 गेंद, 18 चौके) की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके जबकि इशांत शर्मा को 3 और मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले. भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 27 रन की बढ़त मिली है.

10:30 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को मिली बढ़त

Posted by :- Surendra Verma

जो रूट की ठोस बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया पर बढ़त बना ली है. इंग्लैंड को 5 रनों की बढ़त मिल गई है. जो रूट 165 रनों के साथ खेल रहे हैं जबकि उनका साथ मार्क वुड (4) दे रहे हैं. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके हैं.

Advertisement
10:17 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट खोकर 360 रन

Posted by :- Madan Tiwari

इंग्लैंड ने 121 ओवरों में आठ विकेट खोकर 360 रन बना लिए हैं. जो रूट 301 गेंदों पर 160 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं, वुड दो रन बनाकर खेल रहे.   

9:59 PM (4 वर्ष पहले)

ओली रॉबिंसन 6 रन बनाकर आउट

Posted by :- Madan Tiwari

इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली रॉबिंसन 22 गेंदों में छह रन बनाकर आउट हो गए. सिराज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन की ओर रवाना किया. इंग्लैंड के अब तक आठ विकेट गिर चुके हैं.

9:34 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ ऐसे बोल्ड हुए बटलर

Posted by :- Surendra Verma
इशांत की गेंद पर बोल्ड हो गए बटलर (पीटीआई)
इशांत की गेंद पर बोल्ड हो गए बटलर (पीटीआई)
9:32 PM (4 वर्ष पहले)

इशांत को लगातार 2 गेंदों में 2 कामयाबी

Posted by :- Surendra Verma

जो रूट की बल्लेबाजी की आगे असहाय दिख रही भारतीय गेंदबाजी ने फिर से वापसी की है और इशांत शर्मा ने लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट झटककर मेजबान टीम के बड़े स्कोर की योजना पर पानी फेर दिया है. इंग्लैंड का स्कोर अब 7 विकेट पर 342 रन है. जो रूट 152 रन पर खेल रहे हैं. हालांकि मेजबान टीम अभी भी भारत के स्कोर से 22 रन पीछे है.

8:56 PM (4 वर्ष पहले)

टेस्ट में रूट ने पहली बार लगातार 2 शतक जड़े

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
8:55 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को छठे विकेट की तलाश, रूट 150 के करीब

Posted by :- Surendra Verma

कप्तान जो रूट के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड बड़ी पारी की ओर जाता दिख रहा है. 5 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 325 रन बना लिए हैं. रूट 143 और मोइन अली 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के 364 रनों के स्कोर के जवाब में मेजबान टीम 39 रन पीछे है.

7:45 PM (4 वर्ष पहले)

इशांत ने बटलर को किया बोल्ड

Posted by :- Surendra Verma

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भारत को पांचवीं कामयाबी दिलाई है. उन्होंने जोस बटलर 23 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर आउट किया. हालांकि जो रूट (126) अभी भी क्रीज पर हैं और मोइन अली (0) के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 288 रन हो गया है.

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

जो रूट का शानदार शतक

Posted by :- Surendra Verma

जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिया है. उन्होंने अपने 200वें बॉल पर शतकीय रन बनाया. रूट का 2021 में शानदार प्रदर्शन जारी है और यह उनका इस साल का पांचवां शतक है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार लगातार 2 शतक बनाया है. इंग्लैंड का स्कोर अब 4 विकेट 241 रन है. रूट के साथ जोस बटलर क्रीज पर हैं. 

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

सिराज ने दिलाई चौथी सफलता

Posted by :- Surendra Verma

लंच के बाद भारत को इंग्लैंड की पारी की चौथी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. सिराज जॉनी बेयरस्टो को 57 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. बेयरस्टो ने आउट होने से पहले जो रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. 

6:27 PM (4 वर्ष पहले)

बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी

Posted by :- Surendra Verma

लंच के बाद खेल शुरू होने पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच चौथे विकेट के लिए 117 रनों साझेदारी हो चुकी है. मेजबान टीम ने 3 विकेट पर 225 रन बना लिए हैं.

Advertisement
5:46 PM (4 वर्ष पहले)

लंच तक विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज

Posted by :- Surendra Verma

तीसरे दिन के खेल में लंच तक भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली. कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है और चौथे विकेट के लिए 108 रनों साझेदारी हो चुकी है. कप्तान रूट 89 पर तो बेयरस्टो 51 रन पर खेल रहे हैं. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 216 रन हो गया है और भारत के स्कोर से अब टीम 148 रन पीछे है.

5:21 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड अब 200 के पार

Posted by :- Surendra Verma

जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 93 रनों साझेदारी हो चुकी है. कप्तान रूट 82 पर तो बेयरस्टो 48 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 206 रन हो गया है और भारत से स्कोर से अब मेजबान टीम 158 रन पीछे है.

4:25 PM (4 वर्ष पहले)

रूट और बेयरस्टो की जोड़ी जमी

Posted by :- Surendra Verma

जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी क्रीज पर जम गई है. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी (57 रन) हो चुकी है. कप्तान रूट 65 पर तो बेयरस्टो 31 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 165 रन हो गया है और भारत से स्कोर से 199 रन पीछे है.

3:41 PM (4 वर्ष पहले)

चौके के साथ कप्तान रूट की फिफ्टी

Posted by :- Surendra Verma

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो गई है. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और जॉनी बेयरस्टो पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 124 रन हो चुका है. दिन के दूसरे ओवर में ही कप्तान रूट ने चौका मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की.

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

रूट और बेयरस्टो पारी आगे बढ़ाएंगे

Posted by :- Surendra Verma

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी पारी 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन से आगे खेलेगा. क्रीज पर जो रूट (48) और जॉनी बेयरस्टो (6) अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement
3:28 PM (4 वर्ष पहले)

भारत से अब भी 245 रन पीछे है इंग्लैंड

Posted by :- Madan Tiwari

लॉर्ड्स के मैदान में तीसरे दिन का खेल कुछ देर में शुरू होने जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 119 रन बना लिए हैं. तीन विकेट गिर चुके हैं. अब भी इंग्लैंड भारत के रनों के मुकाबले 245 रन पीछे है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए हैं. जेम्स एंडरसन ने 62 रन देकर शानदार पांच विकेट झटके. 
 

Advertisement
Advertisement