Rishabh Pant injury Update:टीम इंडिया के उप‑कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे टेस्ट के पहले दिन (10 जुलाई) इंजर्ड हो गए. दूसरे सेशन में पंत की बाईं तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) में गंभीर चोट आई. इस कारण उनको मैदान छोड़कर जाना पड़ा. BCCI ने बताया कि पंत फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेट कीपिंग कर रहे हैं.
बीसीसीआई ने PTI को दिए बयान में कहा-टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत को उनकी बाईं हाथ की तर्जनी में चोट लगी है. इस वक्त उनका इलाज चल रहा है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनकी जगह अब ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं.
Dhruv Jurel takes the gloves as Rishabh Pant goes off for treatment on his hand 🔃 pic.twitter.com/LGDgi34IN7
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2025
पंत को जब मैदान पर इलाज से राहत नहीं मिली तो उन्हें हटाकर जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई, हालांकि वह तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं.
घटना तब हुई जब जसप्रीत बुमराह ने 34वें ओवर में एक गेंद लेग साइड की ओर फेंकी, जिसे रोकने के लिए पंत ने डाइव मारी. उन्होंने गेंद को छू तो लिया, लेकिन पूरी तरह रोक नहीं पाए और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और ओली पोप ने दो रन ले लिए.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 251/4, जो रूट शतक से 1 रन दूर
इसके बाद खेल कुछ देर के लिए रुका और पंत को फिजियो ने मैदान पर ही प्राथमिक इलाज दिया. हालांकि खेल फिर शुरू हुआ, लेकिन पंत दर्द में कराहते हुए नजर आते रहे और बार-बार हाथ झटकते दिखे. आखिरकार बुमराह का ओवर खत्म होने के बाद पंत मैदान से बाहर चले गए और ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग संभाली.
Stumps on the opening day of the 3rd Test 🏟️
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
Two wickets in the final session for #TeamIndia as England reach 251/4
See you tomorrow for Day 2 action
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/XhzEQZEzXY
पंत इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पंत ने लीड्स टेस्ट मैच में भारत की दोनों पारियों में शतक (134 & 118) लगाया था. वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे. फिर एजबेस्टन टेंस्ट मैच में भी पंत ने बल्ले से उपयोगी योगदान (25 & 65) दिया था. पंत की ज्यादा जरूरत बल्लेबाजी में होगी. यदि वो फिट नहीं हो पाते हैं तो बल्लेबाजी में भारत को मुश्किल होगी. ध्रुव जुरेल इस मैच में केवल विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी नहीं क्योंकि पंत को सिर या आंख में चोट नहीं लगी है. ताकि जरूरत पड़ने पर कन्कशन सब्सटीट्यूट का इस्तेमाल किया जा सके. उम्मीद है कि पंत फिट होकर इस टेस्ट में अपना योगदान दे पाएंगे.
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन क्या हुआ?
इंग्लैंड ने पहले दिन का अंत 251/4 पर किया, जो रूट 99 नाबाद और बेन स्टोक्स 39* पर क्रीज पर मौजूद थे. रूट और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 79 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई. वहीं भारत की ओर नीतीश कुमार रेड्डी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने पहले ओवर में ही दोनों ओपनर्स बेन डकैट (23) और जैक क्रॉली (18) को पवेलियन भेजा. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने भी लगातार दबाव बनाए रखा. बुमराह और जडेजा को 1-1 सफलता मिली.
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर