scorecardresearch
 

Ind Vs Ban 1st Test: रोहित की जगह ये प्लेयर करेगा ओपनिंग! पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की रणनीति

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है. रोहित शर्मा इस मैच का हिस्सा नहीं हैं, केएल राहुल के हाथ में टीम इंडिया की कमान होगी. इस मैच में भारत की रणनीति किस तरह की रह सकती है, इसपर नज़र डाल लीजिए...

Advertisement
X
केएल राहुल के हाथ में है कमान (फोटो: Getty)
केएल राहुल के हाथ में है कमान (फोटो: Getty)

वनडे सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल पहले मैच में कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक रणनीति के साथ उतरने का ऐलान कर दिया है. चटगांव में होने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया किस रणनीति के साथ उतर सकती है, जानिए...

रोहित की गैर-मौजूदगी में कौन करेगा ओपनिंग?
टेस्ट क्रिकेट में अभी तक केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ही ओपनिंग का जिम्मा संभालते आए हैं. लेकिन रोहित शर्मा अंगूठे में लगी चोट की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं, ऐसे में कप्तान केएल राहुल के साथ ओपनिंग का जिम्मा युवा शुभमन गिल संभाल सकते हैं. शुभमन गिल को अभी तक जब भी मौका मिला है, उन्होंने खुद को साबित किया है. 

तीसरे नंबर पर उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा का खेलना तय माना जा रहा है, साथ ही नजरें विराट कोहली पर भी होंगी. जो अपने शतकों का सूखा खत्म कर चुके हैं, टी-20 और वनडे में शतक जड़ने के बाद अब टेस्ट की बारी है ऐसे में विराट कोहली से यहां पर भी धमाल की उम्मीद है. 

मिडिल ऑर्डर में किसे मिलेगा मौका? 
अगर भारत के स्क्वॉड को देखें तो मिडिल ऑर्डर की तस्वीर बिल्कुल साफ नज़र आती है. जहां श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत पर जिम्मेदारी होगी. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत वापसी कर रहे हैं. व्हाइट बॉल फॉर्मेट में उनके परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े हुए थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन दमदार रहा है. 

रवींद्र जडेजा की गैर-मौजूदगी में रविचंद्रन अश्विन का साथ अक्षर पटेल ही देंगे. साथ ही तेज़ गेंदबाज़ी में जिम्मा मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव पर रह सकता है. 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 14-18 दिसंबर, चटगांव
दूसरा टेस्ट- 22-26 दिसंबर, ढाका 

 

Advertisement
Advertisement