India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को आज (9 फरवरी) से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज करना है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और आईसीसी रैंकिंग के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम है.
इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, तो केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है. टेस्ट सीरीज में पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2014 में भारतीय टीम से अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती थी.
पिछली बार में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था
2014 के बाद से तीन टेस्ट सीरीज हुईं, जिसमें भारतीय टीम ने कंगारुओं को करारी शिकस्त दी. ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम इस सीरीज में जीत दर्ज कर इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी. बता दें कि पिछली बार 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी.
ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड में इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 102 टेस्ट मैच हुए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 43 में जीत दर्ज की
भारतीय टीम ने 30 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जबकि 28 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 102
भारत जीता: 30
ऑस्ट्रेलिया जीता: 43
ड्रॉ: 28
𝐓𝐡𝐞 𝐝𝐚𝐲 𝐰𝐞 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐰𝐚𝐢𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐨𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐰𝐞 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐨𝐫!
— BCCI (@BCCI) February 8, 2023
The Border-Gavaskar Trophy is upon us! Let's get this rolling!#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/a8awUcQOqh
नागपुर टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंडस्कोम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर/टॉड मर्फी, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:
• पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
• दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
• तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
• चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
• पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
• दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
• तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)